January 10, 2025
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

भारतीय सेना ने किया ऐतिहासिक सहयोग !

भारतीय सेना ने 50% तक की छात्रवृत्ति के साथ रक्षा वार्डों को सशक्त बनाने के लिए मेधावी कौशल विश्वविद्यालय के साथ ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है |
एक ऐतिहासिक सहयोग में, भारतीय सेना ने सेना कर्मियों के परिवारों को शैक्षिक और कौशल के अवसर प्रदान करने के लिए मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी (एमएसयू), सिक्किम के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस महत्वपूर्ण साझेदारी को नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में आयोजित एक समारोह में औपचारिक रूप दिया गया।
समझौता ज्ञापन पर भारतीय सेना के मेजर जनरल रवींद्र सिंह और मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी के सह-संस्थापक और प्रो-चांसलर कुलदीप शर्माने हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल (लेफ्टिनेंट जनरल सी बी पोनप्पा पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम) सहित कई प्रतिष्ठित सैन्यकर्मी और एमएसयू के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस एमओयू के तहत, मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी सेवारत, मृत और सेवानिवृत्त सेना कर्मियों के बच्चों और जीवनसाथियों के लिए अपने कौशल-आधारित स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों में सीटें निर्धारित करेगी और विशेष शुल्क रियायतें प्रदान करेगी। एमएसयू इन लाभार्थियों के लिए ट्यूशन फीस और छात्रावास आवास शुल्क में कमी प्रदान करेगा, साथ ही राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में उनके अंकों के आधार पर अतिरिक्त रियायतें भी प्रदान करेगा।
कुलदीप शर्मा ने सहयोग के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया करते हुए कहा “एमएसयू भारत को कौशल बढ़ाने की अपनी यात्रा में रक्षा बलों को एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में देखता है। हम उन लोगों के परिवारों के लिए सीखने, विकास और रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए समर्पित हैं जो हमारे देश की बहादुरी से सेवा करते हैं |
मेजर जनरल रवींद्र सिंह ने एमओयू के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा “मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी के साथ यह साझेदारी हमारे सेना कर्मियों के परिवारों को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। रक्षा वार्डों की शैक्षिक और व्यावसायिक आकांक्षाओं का समर्थन करना हमारा कर्तव्य है, जो देश की सुरक्षा के लिए बलिदान करते हैं।”
एमएसयू की यह पहल भारतीय सेना के विशाल बलिदानों और सेवा के लिए एक श्रद्धांजलि है, और इसका उद्देश्य उन्नत शैक्षिक और कौशल अवसरों के माध्यम से भारत के नायकों के परिवारों को सशक्त बनाना है।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *