सिलीगुड़ी: आईएनटीटीयूसी डाबग्राम फूलबाड़ी समिति नेत्रहीनों के लिए मरणोपरांत नेत्रदान शिविर का आयोजन करने जा रही है। यह बात आईएनटीटीयू डाबग्राम फूलबाड़ी प्रखंड समिति के अध्यक्ष सुकांत कर ने बुधवार फूलबाड़ी स्थित नंबर 2 आईएनटीटीयूसी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कही, उन्होंने कहा कि आज से इस कार्यक्रम का प्रचार करना शुरू कर दिया गया है यह शिविर 26 फरवरी को सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी बटतला मोड़ इलाके में आयोजित किया जाएगा।
लाइफस्टाइल
नेत्रहीनों के लिए पहल !
- by Gayatri Yadav
- February 15, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1861 Views
- 2 years ago
