December 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

बंगाल में घुसे आतंकियों की तलाश में जुटी खुफिया पुलिस!

बांग्लादेश में अशांति के बीच आतंकी संगठन हिजबुत तहरीर के कुछ सदस्यों ने बंगाल में प्रवेश कर लिया है. आतंकी संगठन के कुछ सदस्यों ने बांग्लादेश के रास्ते बंगाल में प्रवेश किया है. खुफिया एजेंसियों को जो जानकारी मिली है, वह बंगाल के लोगों के लिए चिंता का विषय है. मिली जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन के लोग यहां के युवाओं का ब्रेन वास कर रहे हैं. मालदा, मुर्शिदाबाद आदि मुस्लिम बहुल इलाकों में इन आतंकियों के द्वारा नौजवानों को प्रलोभन दिया जा रहा है और उन्हें नेटवर्क में शामिल करने की कोशिश की जा रही है.

खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद सिलीगुड़ी में भी खुफिया पुलिस सतर्क हो गई है. क्योंकि सिलीगुड़ी बांग्लादेशी आतंकियों का पसंदीदा स्थल बन सकता है. यहां के होटलों पर भी नजर रखी जा रही है. हालांकि होटलियर्स ने पहले ही बांग्लादेश के लोगों खासकर पर्यटकों के लिए होटल देने से मना कर दिया है. यह शहर चारों तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित है. बांग्लादेश की सीमा फुलबारी में लगती है. हालांकि फुलबारी चेक पोस्ट पर बीएसएफ की कड़ी निगरानी है. इसके अलावा खुफिया पुलिस भी नजर बनाए हुए है.

जब से बांग्लादेशी आतंकियों के बंगाल में घुसने और यहां के युवाओं का ब्रेनवास करने की खबर वायरल हुई है, तभी से ही फुलबारी और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. बांग्लादेशी आतंकी पर्यटक के रूप में भी सिलीगुड़ी आ सकते हैं. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद खुफिया पुलिस विभिन्न एंगल से निगरानी कर रही है. फुलबारी अंतर्राष्ट्रीय बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इलाके से आते जाते लोगों खासकर अजनबियों पर पुलिस की नजर है.

सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार आतंकी संगठन के लोग उन इलाकों में स्लीपर सेल बनाने की कोशिश कर रहे हैं,जो बांग्लादेश की सीमा से लगे हुए हैं. एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद खुफिया पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार हिजबुत तहरीर के दो आतंकी बांग्लादेशी पासपोर्ट के साथ भारत में बंगाल आए थे. दोनों ही आतंकी छात्र के रूप में बंगाल में घुसे और मालदा तथा मुर्शिदाबाद जिलों में घूमते हुए स्थानीय युवाओं के साथ बैठकें करनी शुरू कर दी.

इन दोनों ही मुस्लिम बहुल जिलों में आतंकियों ने स्थानीय युवाओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काना शुरू कर दिया है. उन्हें भरोसे में लेकर आतंकियों ने बांग्लादेश और बंगाल के सीमावर्ती जिलों में स्लीपर सेल खोलने के मुद्दे पर भी बातचीत की है. खुफिया पुलिस ने जो जानकारी जुटायी है, उसके अनुसार बांग्लादेश के दोनों ही नागरिक रिद्ववान मारूफ और साबिर अमीर हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी हिज़्बुत के कुछ आतंकवादियों को भोपाल और देश के कुछ अन्य भागों में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

खुफिया एजेंसियों से गृह मंत्रालय को मिली जानकारी के बाद केंद्र सरकार और राज्य दोनों की सुरक्षा एजेंसियों ने बांग्लादेश के साथ बंगाल में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पर भी निगरानी बढा दी है. क्योंकि समुद्र के रास्ते भी आतंकी बंगाल में घुस सकते हैं. पिछले दिनों दो बांग्लादेशी समुद्री जहाजों को आईएमबीएल पार कर भारतीय जल क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में पकड़ा गया था. बहुत से आतंकी अवैध रूप से बांग्लादेश के रास्ते बंगाल में प्रवेश कर सकते हैं. इसलिए वहां भी बीएसएफ की निगरानी बढ़ा दी गई है.

आपको बताते चलें कि इस समय बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. जिसके फल स्वरुप बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं में आतंक और अफरा तफरी का माहौल है. भारत में विभिन्न इलाकों में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. हाल ही में भारत सरकार ने बांग्लादेश में अपना दूत विदेश सचिव के स्तर पर भेजा था. हालांकि शांति स्थापना की कोशिश असफल साबित हो रही है

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *