अगर आप आज और कल सिक्किम, दार्जिलिंग एवं कालिमपोंग जा रहे हैं, तो रास्ते में कुछ व्यवधान हो सकते हैं. आपको लंबे जाम का भी सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि बाघपुल से रंगपो तक NH-10 पर जगह-जगह निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिसके कारण आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपका सफर लंबा हो सकता है. थोड़ी थकान भी हो सकती है. लेकिन पहाड़ में चल रहे NH-10 के कायाकल्प के कार्य से यहां के आम लोग, नेता, सांसद और सिक्किम के मुख्यमंत्री काफी खुश हैं.
सिक्किम के लोकसभा सांसद इंद्र ह॔ग सुब्बा ने कहा है कि सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग व मंत्री श्री नर बहादुर दहाल के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हमारी चिर प्रतीक्षित मांग को मान लिया है. उन्होंने एनएचआईडीसीएल तथा केंद्रीय सड़क निर्माण राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद किया है. आपको बताते चलें कि सिक्किम की सरकार और दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू विष्ट के अथक प्रयास से केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने NH-10 के कायाकल्प के लिए फंड जारी किया और उसका पुनर्निर्माण कार्य एनएचआईडीसीएल को सौंप दिया, जिस पर कार्य भी शुरू हो गया है. एनएचआईडीसीएल ने पूर्व में एक विज्ञप्ति के जरिए वाहन चालकों और आम लोगों को सचेत कर दिया था कि रात्रि 12:00 बजे से सुबह 6:00 तक NH-10 को संपूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा.
आज से निर्माण कार्यों में और तेजी आई है. इसके कारण वाहन चालकों और यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है. एनएचआईडीसीएल की विज्ञप्ति के अनुसार सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक गाड़ियों का परिचालन, उसके बाद 7:00 बजे से 8:00 तक बंद, फिर 8:00 बजे से 9:00 बजे तक गाड़ियों का परिचालन, उसके बाद इसी तरह से एक-एक घंटा के अंतराल में बंद खोलना का क्रम शुरू हुआ है. हालांकि अगर आप छोटी गाड़ियों से सफर कर रहे हैं तो कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि छोटी गाड़ियों को छूट दी गई है. जबकि बड़ी गाड़ियों को नियम का पालन करना अनिवार्य होगा.
आज से 10 अप्रैल तक यात्रियों और वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. मालवाहक और बड़ी गाड़ियां जैसे बस ट्रक आदि का परिचालन इस रूट पर नियमों को मानकर ही हो सकता है .17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक भी निर्माण कार्य के चलते यही स्थिति उत्पन्न होने वाली है. वाहनों का परिचालन स्थगित रह सकता है. इस बात का ध्यान रखा गया है कि पर्यटन का मौसम होने के चलते अगर पर्यटक पहाड़ में जाएं तो उन्हें अधिक समस्या का सामना न करना पड़े.
इसी को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य की रणनीति तैयार की गई है. और रास्ते को संपूर्ण रूप से बंद नहीं किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिक्किम, दार्जिलिंग तथा कालिमपोंग जिले में अनेक पर्यटक पहुंच गए हैं. उनकी सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है. वह किसी मुश्किल में ना पड़े और गंतव्य स्थल को जा सके, इसको ध्यान में रखते हुए ही एक घंटा बंद और एक घंटा खुला रखने की रणनीति बनाई गई है.
आमतौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून से पहले ही सड़क निर्माण और पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाता है. पिछले दिनों मौसम और प्राकृतिक आपदा के चलते सिक्किम में मल्ली क्षेत्र में भूस्खलन के कारण एक गाड़ी पर बड़ा पत्थर गिरा. उसके बाद एक गाड़ी पर पेड़ भी गिर पड़ा. NH-10 एक व्यस्त मार्ग है. इस मार्ग पर पूरे दिन छोटी बड़ी गाड़ियां चलती रहती हैं. ऐसे में मार्ग की सुरक्षा और गाड़ियों के परिचालन योग्य NH10 को फिट रखना जरूरी है. उम्मीद की जानी चाहिए कि केंद्र द्वारा समय पर जारी की गई राशि NH10 को बरसात में तबाह होने से बचाएगी और पहाड़ की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करेगी .
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)