पुरानी एम्बुलेंसों की जगह अब जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 25 नई अत्याधुनिक एम्बुलेंस मिल रही हैं। इन एम्बुलेंसों को संबंधित अस्पतालों को सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।इसी क्रम में बुधवार को लुकसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी एक नई एम्बुलेंस प्राप्त हुई। गौरतलब है कि अब तक लुकसान में कोई अलग एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं थी।जिला स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि यह नई एम्बुलेंस सेवा पहले की तरह ही गर्भवती महिलाओं और एक वर्ष तक के बच्चों को अस्पताल तक लाने और घर छोड़ने की मुफ्त सेवा प्रदान करेगी। इस सेवा को सरकारी तौर पर “102 सेवा” कहा जाता है।
इसके अलावा, जब एम्बुलेंस खाली हो, तब एक साल से अधिक उम्र के रोगियों को भी अस्पताल पहुंचाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकेगा। इस सेवा को “108 सेवा” के अंतर्गत शामिल किया गया है।जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असीम हालदार ने बताया कि इन एम्बुलेंसों को चरणबद्ध तरीके से सभी अस्पतालों में भेजा जाएगा और सेवा का स्तर पहले की तरह ही बनाए रखा जाएगा।लुकसान में एम्बुलेंस पहुंचने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. नागराकाटा ब्लॉक के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोल्ला इरफान हुसैन ने बताया कि यह एम्बुलेंस मृतकों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के मरीजों के लिए इस्तेमाल की जाएगी। इनमें ऑक्सीजन की भी सुविधा मौजूद है।
लुकसान के बाद सुलकापाड़ा ग्रामीण अस्पताल को भी ऐसी ही एक नई एम्बुलेंस दी जाएगी।बुधवार शाम को लुकसान में आयोजित एम्बुलेंस सेवा उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत प्रमुख सोनाली विश्वास, समाजसेवी प्रेम छेत्री समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।ग्राम प्रधान सोनाली विश्वास ने कहा,चाय बागानों से घिरे इस क्षेत्र के लिए यह एम्बुलेंस एक आशीर्वाद की तरह है। इससे बड़ी संख्या में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी।
westbengal
उत्तर बंगाल
जलपाईगुड़ी
स्वस्थ
जलपाईगुड़ी के अस्पतालों को मिले 25 नए अत्याधुनिक एम्बुलेंस, लोगों में खुशी की लहर !
- by Ryanshi
- August 7, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1818 Views
- 1 month ago

Share This Post:
Related Post
jalpaiguri, crime, newsupdate, sad news
पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर फरार हुआ पति
September 4, 2025
Accident, incident, jalpaiguri, newsupdate
जलपाईगुड़ी में एंबुलेंस को डंपर ने मारी टक्कर !
August 26, 2025
farmers, उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, मनोरंजन, सिलीगुड़ी
किसानों ने आलू की सही कीमत की मांग पर
August 11, 2025