July 17, 2025
Sevoke Road, Siliguri
bsf crime

किशनगंज में BSF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

bsf crime smuggling

किशनगंज, 17 जुलाई 2025: सीमा सुरक्षा बल (BSF) और किशनगंज पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर अंतर्गत एमजीएम किशनगंज क्षेत्र में की गई, जहां दोनों तस्कर संदिग्ध प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए।
गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ और किशनगंज पुलिस की टीम ने बुधवार दोपहर करीब 2:15 बजे ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से एक पैकेट बरामद किया गया, जिसमें 101.15 ग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ पाया गया। जब्त सामग्री की अनुमानित भारतीय बाजार में कीमत ₹90,000 बताई जा रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत कहीं अधिक हो सकती है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सहनवाज़ हुसैन (उम्र 28 वर्ष), निवासी ग्राम–बहारतला, थाना–इस्लामपुर, जिला–उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) और अनवारुल हक (उम्र 28 वर्ष), निवासी ग्राम–भक्तगंज दोहासो, थाना–इस्लामपुर, जिला–उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तारी के बाद दोनों तस्करों को जब्त सामग्री सहित किशनगंज पुलिस थाने को सौंप दिया गया है, जहां उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

बीएसएफ ने इस कार्रवाई के बाद बयान जारी कर कहा कि सीमा सुरक्षा बल सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे अपराधों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *