January 6, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

पंचतत्व में विलीन हुए पत्रकार संजय पेड़ा!

पंच तत्वों से बना शरीर आखिरकार पंचतत्व में ही विलीन हो जाता है. शरीर के सूक्ष्म तत्व हैं अग्नि, वायु, जल, आकाश और मिट्टी. इन्हीं तत्वों से शरीर का निर्माण होता है और एक निश्चित आयु के बाद जीव अंततः पंच तत्व में ही विलीन हो जाता है. इसके बाद सब शून्य हो जाता है.

जाने माने पत्रकार, हर दिल अजीज और उद्यमी संजय पेड़ा का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया. आज ही दोपहर उनका पार्थिव शरीर चेन्नई से विमान में लाया गया था. उनके खालपाड़ा ,आशीर्वाद नर्सिंग होम के निकट स्थित निज निवास से अपरान्ह लगभग 4:00 बजे उनकी शव यात्रा रामघाट के लिए प्रस्थान हुई. इस शव यात्रा में सैकड़ो की तादाद में सिलीगुड़ी के विभिन्न वर्ग और व्यवसाय से जुड़े महत्वपूर्ण लोग और सामान्य नागरिक लोग उपस्थित थे.

इस दुनिया में एक ही चिरन्तन सत्य है. तभी तो लोग कहते हैं श्री राम नाम सत्य है. जीवन की तरह मृत्यु भी शाश्वत सत्य है. इस दुनिया में प्रत्येक जीव को इसका साक्षात्कार करना पड़ता है. शव यात्रा में सिलीगुड़ी के जाने-माने लोग शामिल थे. उनमें सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष, सिलीगुड़ी नगर निगम में विपक्ष के नेता अमित जैन और काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. सबकी आंखें नम थीं.

रामघाट पर वह क्षण बड़ा ही भावुक था, जब एक पुत्र ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. पूरा वातावरण ही गमगीन हो उठा. सांत्वना देने के लिए हाथ उठ रहे थे, पर जुबान खामोश थी. संजय पेड़ा ने व्यवसाय के साथ-साथ पत्रकारिता जगत में भी अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया था. वह सबके चहेते थे. वे लोगों के साथ सहजता से मिलते थे. पत्रकारों के साथ वे आत्मीयता से मिलते थे. लोग उनके व्यवहार और उनके कार्यों को याद कर रहे हैं.

संजय पेड़ा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके परिवार में पिता सांवरमल शर्मा, माता सीता देवी, पत्नी सुनीता शर्मा, पुत्र चेतन शर्मा और पुत्री मुस्कान शर्मा हैं. पूरा परिवार शोक विह्वल है. संजय पड़ा ने 2003 में अपनी पत्रकारिता शुरू की. उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाया. व्यवसाय के क्षेत्र में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई.

संजय पेड़ा के देहावसान पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 9 में होने वाले वार्ड उत्सव कार्यक्रम को आज कमेटी ने स्थगित कर दिया है. आज सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, विपक्षी नेता अमित जैन और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष खुद उनके अंतिम दर्शन के लिए घर पहुंचे. वे सभी दोनों ही नेता श्मशान घाट तक गये. अब सिर्फ उनकी यादें रह गई है. यह लोगों के दिलों में बसती रहेगी. खबर समय परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि!

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *