January 9, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

कलमकार: शब्दों के फनकारों ने कल की शाम को बनाया यादगार

सिलीगुड़ी: कल शाम सिलीगुड़ी के शब्दों के फनकारों के लिए यादगार शाम रहा । खबर समय और उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस के सयुंक्त तत्वधान में और रेडियो मिस्टी के सहयोग से कलमकार का मंच तैयार किया गया था । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईजी एसएसबी श्री सुधीर कुमार, Berlia Hyundai के श्री. हर्ष बर्लिया के अलावा इस कलमकार कवि सम्मेलन में मित्रता की एक मिसाल देखने को मिली, भारत और नेपाल दोनों देशों के बीच मित्रता को मजबूती देते हुए, हमारे पड़ोसी राज्य नेपाल की सांसद श्रीमती चंदा चौधरी भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई, उन्होंने भी कलमकार कवि सम्मेलन की सराहना की, इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री. दिलीप दुगर, उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस के अध्यक्ष श्री. गंगाधर नकीपुरिया,मारवाड़ी युवा मंच, सेवक शाखा के अध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल, अद्या कंस्ट्रक्शन, सिलीगुड़ी के निदेशक श्री. सुजीत अग्रवाल, ट्रैवलएड सर्विसेज के निदेशक श्री. अनूप मंत्री, नॉर्थ प्वाइंट रेसिडेंशियल स्कूल के निदेशक श्री संजय कुमार, के साथ शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए थे । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की स्तुति यानी सरस्वती वंदना से हुई । उसके बाद वहां उपस्थित अतिथियों और कलमकारों ने माँ सरस्वती के समक्ष 108 दीप प्रज्वलित किए। माँ सरस्वती के समक्ष प्रज्वलित 108 दीपों की जगमगाहट और उनकी सोंधी -सोंधी खुशबू से इस समा को चार चांद लग गए । खबर समय के संपादक संजय शर्मा ने मंच पर सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए,कलमकार की शुरुआत की। इस मंच से सिलीगुड़ी के अलावा बाहरी क्षेत्र से आए कवियों और लेखकों ने प्रस्तुति दी, कलमकार के मंच पर शब्दों के एक से बढ़कर एक धुरंधरों ने जबरदस्त रचनाओं को प्रस्तुत किया। उनकी रचनाओं को सुनकर वहां उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सभी का अभिनंदन करते हुए हौसला अफजाई की । कहते हैं, लोगों को रुलाना बहुत आसान होता है और हंसना उतना ही मुश्किल, लेकिन कल हास्य कलाकार सिद्धांत लामा ने इस कथन को झुठला दिया, लाफ्टर चैलेंज शो में प्रतियोगी रह चुके, हास्य कलाकार सिद्धांत लामा ने इस कलमकार के मंच से सभी को खूब हंसाया, उनकी प्रस्तुति को देखकर सभी लोग लोटपोट होकर हंसने लगे, हास्य कलाकार सिद्धांत लामा ने बॉलीवुड के कई कलाकारों की मिमिक्री की, उनकी इस मिमिक्री को देखकर उपस्थित सभी लोग उनके कायल बन गए । उत्तरबंग मारवाड़ी पैलेस में कल शाम लगभग 6:00 बजे से इस कलमकार कार्यक्रम की शुरुआत हुई और रात के लगभग 10:00 बजे बाद इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया गया । खबर समय के संपादक संजय शर्मा ने इस कलमकार के मंच पर कल ऐसे कई शब्दों के फनकारों को जगह दी, जो हमेशा ही अपने आप को प्रस्तुत करना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलता। कलमकार कवि सम्मेलन में आए सभी शब्दों के फनकारों ने इस कार्यक्रम की सराहना की, साथ ही उन्होंने यह भी साझा किया कि, वर्तमान समय में इस तरह के कवि सम्मेलन बहुत कम आयोजित होते हैं ,लेकिन जिस तरह से खबर समय हर बार कवि और लेखकों के लिए यह कलमकार का मंच तैयार करता है, इसे उन्हें प्रोत्साहन मिलता है, क्योंकि एक लेखक को एक मंच ,दर्शकों की भीड़ और तालिया की गड़गड़ाहट से प्रेरणा मिलती है और यही प्रेरणा कई सोए हुए लोगों के अस्तित्व को जगा देती है । चाहे समय जितना भी आधुनिक हो जाए, लेकिन एक तलवार से ज्यादा कलम की ताकत होती है और यह हर युग में साबित हो चुका है । इस कलमकार कवि सम्मेलन में शिक्षकों के अलावा छात्रों ने भी अतुल्य प्रस्तुति दी थी ।
गुंजन गुप्ता जो शिक्षक है, उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए गाने को सुनकर दर्शक ताली बजाए जा रहे थे, तो वही कालिमपोंग से आए मुकेश ठाकुर के रावण दहन कविता ने लोगों के अंदर कई सवालों को उजागर कर दिया था ,माँ शीर्षक कविता के साथ नॉर्थ प्वाइंट स्कूल की छात्रा कुमारी हर्षित झा जब प्रस्तुत हुई, तो वहां बैठे दर्शक भी माँ के प्रति भावुक्त हो गए थे, नीमतुल्हा नूरी की रचना ने भी एक अलग छाप छोड़ी, उसके बाद राजू ओझा जो की एक शिक्षक है उनके व्यंगात्मक कविता ने भावुकत और संवेदनशील कविताओं से सराबोर हुए माहौल को हास्यास्पद बना दिया । उन्होंने एक दंपति के ऊपर बनाए हास्य कविता को पेश किया, जिसने वहां बैठे दर्शकों को ठहाके के लगाने पर मजबूर कर दिया, इसके अलावा श्वेता अग्रवाल, मुन्ना प्रशाद गुप्ता, सुश्री अंशू गुप्ता, श्री. सत्येन्द्र कुमार सिंह, श्री राजा पुण्यानी, श्री बसंत करवा, श्री सुनाम प्रसाद, सुश्री कनकलता झा, श्रीमती रुचि अग्रवाल, श्रीमती गुंजन गुप्ता, श्री. अजय कुमार शॉव , श्रीमती. इंद्रजीत कौर, श्री करण सिंह जैन’, श्रीमती ममता मालपानी, सुश्री हेमा दीवान, ने भी दिल को छू लेने वाली रचनाएं पेश की |
इस कलमकार कवि सम्मेलन के समापन के बाद वहां उपस्थित सभी अतिथि और रचनाकारों ने कलमकार कवि सम्मेलन की बहुत सराहना की, उन्होंने कहा कि, इस कवि सम्मेलन ने उनके अंदर एक नए उत्साह को संचालित कर दिया है ।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *