सिलीगुड़ी: भक्ति नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोशन शंकर और राहुल सिंह बताया गया है | रोशन शंकर कालिम्पोंग के निवासी तो राहुल सिंह कमलानगर के निवासी बताए गए हैं | जानकारी अनुसार भक्ति नगर थाने की पुलिस ने गुप्तसूत्रों से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार की रात चयनपाड़ा इलाके में छापेमारी की और दो युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया व तलाशी लेने पर उनके बैग से प्रतिबंध कफ सिरप बरामद किया गया | पुलिस को जानकारी मिली की दोनों युवक मादक पदार्थ की बिक्री करने यहाँ पहुंचे थे | बुधवार गिरफ्तार आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया, भक्ति नगर थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)