समतल हो या पहाड़ी क्षेत्र हर जगह ही ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं और इस ट्रैफिक समस्या में अवैध पार्किंग का बहुत बड़ा योगदान देखने को मिलता है | अब कालिम्पोंग के ऋषि रोड की हालत भी काफी खराब हो चुकी है | एक ओर तो पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण सड़क काफी संकरी है और दूसरी ओर इस सड़क पर अवैध पार्किंग की व्यवस्था से लोगों को हर दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है | यह सड़क काफी जर्जर हालत में है जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसके कारण बारिश के समय यहां जल जमाव की स्थिति बन जाती है | इतना ही नहीं इस क्षेत्र में एक स्कूल और अस्पताल स्थित है जिसके कारण स्कूल के छात्रों के साथ मरीजों को भी यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इतनी संकरी सड़क में कुछ लोग अवैध पार्किंग से धन की उगाही भी कर रहे हैं | सड़क के किनारे लगे दो पहिया वाहनों की कतार ने सड़क के आधे हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया है, एंबुलेंस और स्कूली छात्र इसी रास्ते से आवाजाही करते है जिसके कारण दुर्घटना का भय भी बना रहता है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)