आज सृजन एवं निर्माण के देवता विश्वकर्मा भगवान की जयंती है और इस अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी पूजा की जा रही है | भगवान विश्वकर्मा हाथी पर सवार रहते हैं और इस दिन विभिन्न क्षेत्रों में हाथी की भी पूजा की जाती है | बता दे कि, जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी ब्लॉक में रामसाई सहित डुआर्स में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कुमकी हाथियों की पूजा की गई । गरूमारा रेंज में आज लगभग 28 हाथियों की पूजा हुई, पहले हाथियों को नहलाया गया, फिर उनको सजाया किया गया, तब विधि अनुसार उनकी पूजा की गई | इस पूजा में वन कर्मियों के साथ स्थानीय वासी शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने हाथी और मानव के बीच होने वाले संघर्ष कम होने की प्रार्थना की | इस पूजा में शामिल होने के लिए स्थानीय वासी इकट्ठा हुए थे, जो पूजा को लेकर काफी उत्साहित थे |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)