आबकारी विभाग ने फूलगोभी की आड़ में भारी मात्रा में शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 1800 बोतल शराब बरामद की गई, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 41 लाख 75 हजार बताई जा रही है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है। वह बिहार का निवासी है।
शनिवार सुबह आबकारी विभाग के ओसी दीपक तिग्गा को एक गुप्त सूत्र से जानकारी मिली कि फूलगोभी की बोरियों के भीतर शराब तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, विभाग के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी के चंपासारी क्षेत्र में स्थित प्रधाननगर इलाके में एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोक लिया, जिसका नंबर बिहार का था।
चालक से पूछताछ की गई, लेकिन उसकी बातें असंगत पाई गईं। इसके बाद अधिकारियों ने पिकअप वैन की तलाशी ली, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। फूलगोभी की बोरियों के नीचे 150 कार्टून रखे हुए थे, जिनके अंदर शराब की बोतलें भरी हुई थीं।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने तुरंत चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, और पुलिस अब इस गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है।
यह कार्रवाई विभाग के अधिकारियों की तत्परता और दृढ़ संकल्प का परिचायक है, जिन्होंने तस्करी के इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया। अब पुलिस इस मामले में गहरे जांच की प्रक्रिया में जुट गई है और तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।
तस्करी के इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी भविष्य में और सख्त कदम उठाने की योजना बना रहे हैं ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।