सिलीगुड़ीः सिक्किम में शुक्रवार को सेना का एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन के कई सौ फीट नीचे गिरने से 16 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मृत 16 जवानों में पटना, बिहार के नाइक सूबेदार चंदन कुमार मिश्रा, पठानकोट, पंजाब के ओंकार सिंह, दुर्गापुर के हवलदार गोपीनाथ माकूर, जोधपुर, राजस्थान के सुक्खा राम, उत्तराखंड के पंतनगर के नायक रविंदर सिंह थापा, केरल के पलक्कड़ के नाइक बैसाख एस, नाइक प्रमोद सिंह आरा, बिहार, भूपेंद्र सिंह निवासी इट्टा उत्तर प्रदेश, श्याम सिंह यादव निवासी उन्नाव, लोकेश कुमार निवासी मुजफ्फरपुर, विकास कुमार निवासी ग्रेनेडिया फतेहाबाद हरियाणा, हवलदार अरविंद कुमार निवासी भिवानी, नाइक सोमबीर सिंह निवासी हिसार, राजस्थान के जैसलमेर निवासी सूबेदार गुमान सिंह, झुंझुनू निवासी नाइक मनोज कुमार। भारतीय सेना के मेजर अंजनकुमार बासुमतारी सहित वायु सेना के अधिकारियों ने शनिवार को बागडोगरा हवाई अड्डे पर जवानों के पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजली दी। इसके अलावा सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शहीदों को श्रद्धांजली दी।
घटना
बागडोगरा एयरपोर्ट पर शहीदों को दी गई अंतिम श्रद्धांजली
- by Gayatri Yadav
- December 24, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 768 Views
- 2 years ago

Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, घटना, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
प्रदर्शन कर रहें बेरोजगार शिक्षकों ने डीआई से किए
April 9, 2025