सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन के चुनाव के नतीजे आ चुके है। बुधवार को बार एसोसिएशन के चुनाव हुए थे। उस चुनाव में तृणमूल, भाजपा, कांग्रेस और सीपीएम गठबंधन ने हिस्सा लिया था। हालांकि सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन हमेशा से वाम-कांग्रेस गठबंधन के कब्जे में रहा है, देखा जाए तो पिछले साल के चुनाव के नतीजे अलग थे। पिछले साल के चुनाव में सीपीएम और तृणमूल गठबंधन ने 6 सीटों पर कब्जा किया था। जिसमें से तृणमूल के पास चार सीटें थीं, लेकिन इस बार वह तस्वीर पूरी तरह अलग बन गई, वाम-कांग्रेस गठबंधन ने बार एसोसिएशन में वापसी की है। 16 सीटों में से 16 सीटें वाम-कांग्रेस गठबंधन के पास हैं। भाजपा और तृणमूल शून्य में ही सिमट कर रह गए |
बार एसोसिएशन के चुनाव के नतीजे के बाद सिलीगुड़ी के कई धीरज व्यक्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सिलीगुड़ी बार एसोसिएशन का चुनाव राजनीतिक से परे है, यहां पर व्यक्तिगत संपर्क को देखकर लोग अपना मतदान करते हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)