प्रधान नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डाक पार्सल गाड़ी से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने वाहन चालक और सहचालक को गिरफ्तार किया है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार नंबर (BR 01 GN 5239) की यह पार्सल गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के रास्ते बिहार की ओर जा रही थी। पुलिस को शक था कि इसमें शराब की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई और चंपासरी महानंदा ब्रिज के पास नाका चेकिंग शुरू की गई।जांच के दौरान जब संदिग्ध गाड़ी को रोका गया तो चालक पूछताछ में फंस गया और उसने स्वीकार किया कि वाहन में शराब है। हालांकि, उसके पास शराब से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। इसके बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार्टून के डिब्बों में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के कारण तस्कर लगातार वहां शराब पहुँचाने की कोशिश करते हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान प्रेम कुमार और संतोष कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले बताए जाते हैं।प्रधान नगर पुलिस ने कहा कि इस तरह की तस्करी से पश्चिम बंगाल सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान होता है। पुलिस कई बार इस तरह की कोशिशों को नाकाम कर चुकी है और भविष्य में भी ऐसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ बंगाल एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया है।