सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा में आज 30 जून तड़के एक कार शोरूम में डकैती की घटना घटित हुई। बदमाशों ने सुरक्षा गार्डों को बांध दिया और लॉकर लेकर फरार हो गए । लॉकर में करीब 24 लाख रुपये थे। घटना के तुरंत बाद एसओजी और माटीगाड़ा पुलिस जांच में जुट गई।
घटना के कुछ घंटे बाद उस शोरूम का लॉकर फांसीदेवा के घोषपुकुर के कमला चाय बागान से बरामद किया गया | बागान कर्मियों ने लॉकर को देखा और पुलिस को सूचना दी। सुचना मिलते ही सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस मौके पर पहुंची और लॉकर बरामद किया।
उत्तर बंगाल
जुर्म
सिलीगुड़ी
माटीगाड़ा कार शोरूम से डकैतों द्वारा लूटा गया लॉकर बरामद !
- by Gayatri Yadav
- June 30, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 455 Views
- 2 years ago
