भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को और भी मजबूत करते हुए, सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी की 41वीं वाहिनी की ‘सी’ कंपनी ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार दोपहर को पानीटंकी के नए व्यापार और पारगमन पुल पर तैनात एसएसबी की बॉर्डर इंटरएक्शन टीम ने एक चीनी नागरिक को संदेह के आधार पर रोका।तलाशी के दौरान उसके पास से दो अलग-अलग नामों वाले स्विस पासपोर्ट बरामद हुए पहला, खमरीचांग त्सेतन गुरमे के नाम पर और दूसरा, सेंगेत्सांग कर्मा जिमी के नाम पर।इसके अलावा, एक फर्जी नेपाली नागरिकता कार्ड भी उसके पास से मिला।यह मामला बेहद संवेदनशील है।इसलिए, मौके पर मौजूद खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की उपस्थिति में उस चीनी नागरिक से संयुक्त पूछताछ जारी है।प्राथमिक जांच और चिकित्सीय परीक्षण के बाद, एसएसबी उस व्यक्ति को खोरीबाड़ी पुलिस थाना को सौंपेगी, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।यह ऑपरेशन एक बार फिर दर्शाता है कि एसएसबी की सतर्क निगरानी और कुशलता से सीमा पार होने वाली अवैध गतिविधियों को समय रहते रोका जा सकता है।
panitanki
chinese
crime
illegal
illegal migrants
indo-nepal border
ssb
पानीटंकी में एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, चीनी नागरिक फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार !
- by Ryanshi
- July 29, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 212 Views
- 11 hours ago

Related Post
Action, inflation, nepal, siliguri, ssb, westbengal, उत्तर बंगाल, जुर्म, सिलीगुड़ी
तीन थर्ड कंट्री नागरिक भारत में अवैध रूप से
July 21, 2025