दुर्गा पूजा से पहले व आने वाले कुछ दिनों में अगर आपके घर के आसपास गली या सड़क में साड़ियों तथा अन्य वस्त्रों से लदे मोबाइल वाहन नजर आए तो आश्चर्य करने की जरूरत नहीं है. गाड़ी सरकार की होगी और कपड़े भी सरकार के होंगे. इन कपड़ो में महिलाओं के लिए साड़ी, पुरुषों के लिए लूंगी, धोती, तोलिया आदि वस्त्र होंगे. कीमत थी बहुत कम.
कोई भी आइटम बाजार भाव से काफी कम होगा. दुर्गा पूजा पर पहनी जाने वाली साड़ी का अधिकतम मूल्य ₹200 या इससे कुछ ज्यादा हो सकता है. सरकार यह सभी चीज आपको द्वारे साड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत लेकर आ रही है. यह योजना खासकर बंगाल की गरीब महिलाओं तथा पुरुषों के लिए है जो अपने लिए कपड़े खरीदने में लाचार हैं.
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है. दुर्गा पूजा पर स्त्री पुरुष सभी अपने लिए नए-नए वस्त्र खरीदते हैं. लेकिन जो गरीब हैं वे चाह कर भी अपने लिए कपड़े नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए राज्य के मंत्री स्वप्न देवनाथ ने यह योजना शुरू करने का फैसला किया है. योजना का नाम है द्वारे साड़ी… सूत्र बता रहे हैं कि इस कार्यक्रम के तहत सरकार के लोग घर-घर जाकर लोगों को सस्ते कपड़े बेचेंगे. इन साड़ियां प्रमुख होगी.
मंत्री स्वप्न देवनाथ ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक रूप से पिछड़े अनेक स्त्री पुरुष हैं, जो नए वस्त्र खरीदने में असमर्थ हैं. सरकार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जाकर घर-घर कपड़े बचेगी. साड़ियों और कपड़ों की बिक्री के लिए मोबाइल वाहन होंगे जो सड़कों और गलियों पर चक्कर लगाएंगे. मंत्री ने कहा कि सर्वप्रथम यह कार्यक्रम पूर्वी बर्दवान में लांच किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसी महीने के आखिर तक यह कार्यक्रम लॉन्च कर दिया जाएगा.