सिलीगुड़ी: बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत में प्रवेश करने में मदद करने वाले विपुल अधिकारी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |
उसका मुख्य काम पैसे के बदले में बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करना है और पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी |
बीते 23 जनवरी को फुलबाड़ी से दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया। बता दे कि, न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को सिलीगुड़ी संलग्न फुलबाड़ी के आमायीदिघी से गिरफ्तार किया था। उनमें से एक का नाम अताउर रहमान है। अताउर रहमान जो बांग्लादेश के ठाकुरगंज जिले का निवासी है, तो दूसरा व्यक्ति अताउर का रिश्तेदार फिरदौस आलम है। फिरदौस का घर उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई में पुलिस को चकमा देकर विपुल अधिकारी फरार हो गया था।
इसके बाद गिरफ्तार व्यक्तियों को पुलिस रिमांड पर ले लिया गया और उनसे पूछताछ के बाद हल्दीबाड़ी स्थित मानिकगंज के निवासी विपुल अधिकारी का नाम सामने आया, जो रूपये के लिए बांग्लादेशियों को भारत में प्रवेश करवाता था | लगभग एक महीने की लंबी तलाश के बाद एनजेपी थाना पुलिस ने आखिरकार शुक्रवार को विपुल अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया | गिरफ्तार व्यक्ति को कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)