सिलीगुड़ी: फांसीदेवा थाने की पुलिस ने कई एटीएम, पासबुक, पैन कार्ड, समेत कई दस्तावेज बरामद किए थे, लेकिन इस मामले से जुड़ा व्यक्ति फरार था आख़िरकार पुलिस ने आरोपी रेजाबुल को गिरफ्तार कर लिया | जानकारी अनुसार फांसीदेवा थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के निजबाजार इलाके की एक घर में छापेमारी की थी और कई एटीएम, पासबुक, पैन कार्ड समेत का दस्तावेज को बरामद किया था | वहीं पुलिस इस मामले में रेजाबुल नामक एक व्यक्ति की तलाश कर रही थी | आखिरकार पुलिस ने कल देर रात रेजाबुल को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपी को आज सिलीगुड़ी महकमा कोर्ट में पेश किया गया | पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)