December 5, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी के कई पब और Disco शहर की शांति और सुरक्षा को पहुंचा रहे खतरा!

किसी भी शहर की सुरक्षा और शांति के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. शहर में चलने वाले पब, बार ,डिस्को आदि व्यक्ति के स्वस्थ मनोरंजन के लिए होते हैं. इनके कुछ नियम और प्रशासनिक निर्देश होते हैं. जो पब, बार और डिस्को आदि प्रशासनिक निर्देशों के अनुसार संचालित होते हैं, वहां वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं. लेकिन अगर कोई पब, डिस्को, बार आदि प्रशासनिक निर्देशों का पालन नहीं करता है और जिसका उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना होता है, वहां अनैतिक और असामाजिक गतिविधियां बढ़ जाती हैं जो धीरे-धीरे पूरे शहर को असुरक्षित बनाती जाती है.

इस लिहाज से देखा जाए तो सिलीगुड़ी में संचालित होने वाले कई पब और डिस्को शहर की शांति और सुरक्षा को खतरा पहुंचा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन पब और डिस्को में असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है. क्योंकि इनके मालिकों का उद्देश्य सिर्फ पैसे कमाना होता है. इसलिए यहां प्रशासनिक नियमों और निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती है. शहर के कुछ रसूखदार व्यक्तियों के संरक्षण में चलाए जा रहे ये पब व डिस्को देर रात तक चलते हैं. आश्चर्य की बात है कि इनमें से कई के पास लाइसेंस भी नहीं होते हैं.

पिछले दिनों सेवक रोड स्थित मॉल में संचालित होने वाले विभिन्न पब और डिस्को में SOG की टीम द्वारा छापेमारी की गई तो पता चला कि अधिकांश छोटे बड़े पब और डिस्को देर रात तक चलते हैं. इन पब और डिस्को में रात 12:00 के बाद असामाजिक गतिविधियां होती हैं.यह किसी दिन शहर की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है.यूं तो सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस समय समय पर शहर में माल के अंदर चलाए जा रहे पब और डिस्को इत्यादि मनोरंजन केन्द्र में छापेमारी अभियान चलाती रहती है और लोग पकड़े भी जाते हैं. पर पिछले दिनों सेवक रोड स्थित मॉल में SOG की टीम ने जो अभियान चलाया, उससे पता चलता है कि सेवक रोड स्थित कई पब और डिस्को के मालिक प्रशासनिक निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं.

भक्ति नगर पुलिस के सहयोग से एसओजी की टीम द्वारा की गई पड़ताल में कई बातें सामने आई है. शहर के कुछ बड़े और प्रभावशाली लोग ऐसे मनोरंजन केन्द्रों को संरक्षण दे रहे हैं. यहां सिलीगुड़ी शहर के बाहर से ग्राहक आते हैं और मनोरंजन के नाम पर असामाजिक क्रियाकलाप को जन्म देते हैं. पब और डिस्को के मालिक तथा अधिकारियों का उद्देश्य सिर्फ पैसे कमाना होता है. इसलिए वे आंख मुदे रहते हैं. पूर्व नियोजित तरीके से इन पब व डिस्को में चलाए गए छापेमारी अभियान से कई बातें स्पष्ट हो जाती हैं. अगर इन पर लगाम नहीं लगाई गई तो शहर की सुरक्षा को खतरा पहुंच सकता है. पता चलता है कि यहां अधिकांश मनोरंजन केन्द्रों में अवैध गतिविधियां भी होती है.

सूत्रों ने बताया कि सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्र में ड्रग्स सप्लाई तथा अवैध कार्यों के लिए योजना यहीं बनाई जाती है. पुलिस से बचने और नोट कमाने के लिए यहीं पर ये असामाजिक तत्व हथकंडे तैयार करते हैं. मनोरंजन तो सिर्फ एक बहाना होता है. असली काम तो अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देना होता है. ऐसा कोई भी दिन नहीं होता जब सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस यहां ड्रग्स और नशीले पदार्थो की बरामदगी नहीं करती. इस कार्य में लगे कई लोग पकड़े जाते हैं. हालांकि वे सभी प्यादे होते हैं. असली खेल तो रसुखदार लोग करते हैं. जिनकी संलिप्तता के बारे में पुलिस को कोई सबूत नहीं मिलता. इसलिए पुलिस इन पर हाथ नहीं डालती. प्यादे जेल में होते हैं. उन्हें जमानत पर छुड़ाने का काम यही प्रभावशाली लोग करते हैं.

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को मिली विभिन्न शिकायतों के बाद SOG की टीम ने सेवक रोड स्थित कई मॉल में चलाए जा रहे पब और डिस्को में छापेमारी अभियान चलाया. ग्राहक बनकर पुलिस की टीम ने यहां आने वाले ग्राहकों की गतिविधियों का सूक्ष्म अध्ययन किया. भक्ति नगर पुलिस और एसओजी की टीम ने तीन लोगों को हिरासत में लिया. उनमें से एक मालिक और दो मैनेजर शामिल थे. सूत्रों ने बताया कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने नई जानकारियां मिलने के बाद अपनी रणनीति में फेर बदल किया है ताकि शहर की सुरक्षा और शांति को बनाया जा सके. आने वाले कुछ दिनों में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस शहर के आसपास संचालित होने वाले कुछ और पब,डिस्कों आदि में अभियान चला सकती है. क्योंकि पुलिस को जानकारी मिली है कि वहां तेजी से असामाजिक गतिविधियां चलाई जा रही है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *