February 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

माटीगाड़ा, फुलबाड़ी, डाबग्राम,पाथरघाटा SMC में शामिल किए जा सकते हैं!

सिलीगुड़ी के ऐसे ग्रामीण इलाके जो पंचायत क्षेत्र में आते हैं, जैसे माटीगाड़ा, डाबग्राम, फुलबारी, पाथरघाटा इत्यादि इलाके और जहां विकास की गति काफी धीमी है, परंतु सिलीगुड़ी की अर्थव्यवस्था में उनका एक महत्वपूर्ण योगदान है, ऐसे इलाकों को सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत शामिल किए जा सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के समय फुलबारी, डाबग्राम के इलाकों को नगरपालिका क्षेत्र में लेने की बात कही गई थी. स्वयं राज्य के पूर्व पर्यटन मंत्री गौतम देव ने भी अपने क्षेत्र के मतदाताओं को यह भरोसा दिया था और तभी से ही इस दिशा में कार्य और प्रयास चल रहा है.

आज एक बार फिर टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने एक व्यक्ति के सवाल का जवाब फोन पर देते हुए बताया कि डाबग्राम दो, फुलबारी एक, माटीगाड़ा और पाथरघाटा इत्यादि इलाकों को कॉर्पोरेशन में लेने के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि काफी समय से इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. गौतम देव ने बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में तृणमूल कांग्रेस के बोर्ड गठन के साथ ही इन इलाकों को नगर निगम क्षेत्र में लेने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य सरकार यहां के लोगों की चिरप्रतीक्षित मांग को पूरा करेगी.

एक प्रश्नकर्ता ने टॉक टू मेयर कार्यक्रम में भाग लेते हुए मेयर गौतम देव का ध्यान माध्यमिक विद्यार्थियों के लिए शुभेच्छा से संबंधित नगर निगम और ग्रामीण इलाके में जहां तहां लगाए गए बोर्डो की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि इन इलाकों में गंदगी का अंबार रहता है. बच्चे वहां से गुजरते हैं. उन्हें गंदगी के बीच से होकर जाना पड़ता है. सिलीगुड़ी नगर निगम इन क्षेत्रों के विकास की ओर कब ध्यान देगी और क्या यहां का सूरते हाल बदला नहीं जा सकता? गौतम देव ने प्रश्नकर्ता के जवाब में संतोषजनक बात कही.

सिलीगुड़ी के ग्रामीण इलाके नौकाघाट से फुलबारी, डाबग्राम आदि इलाकों में छोटे-मोटे कई कारखाने हैं. इन इलाकों का औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकास किया जा रहा है.इसी तरह से माटीगाड़ा क्षेत्र, पाथरघाटा आदि इलाके सिलीगुड़ी के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जहां आवासीय क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है. लेकिन वे विकास से अभी काफी दूर है. काफी समय से इन क्षेत्रों के लोगों की मांग रही है कि इन सभी इलाकों को सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत लाया जाए ताकि यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल सके. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2022 से ही इन क्षेत्रों के विकास और उन्हें कारपोरेशन क्षेत्र में लाने के लिए निगम के स्तर पर प्रयास शुरू हो गया था.

2026 में राज्य विधानसभा का चुनाव है. आज टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने एक तरह से हरी झंडी दे दी है. ऐसे में इन क्षेत्रों के निवासियों की उम्मीद बढ़ गई है. अब फैसला राज्य सरकार को लेना है. लोगों को लगता है कि 2026 से पहले राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन इलाकों को कॉर्पोरेशन में शामिल करने की हरी झंडी दे सकती हैं.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *