सिलीगुड़ी: आखिरकार पुलिस ने लोगों के खोये हुए मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला |
देखा जाए तो आज के वर्तमान समय में लोगों का फोन उनके लिए बहुत कीमती होता है, छोटे से मोबाइल फोन में लोगों की दुनिया छिपी होती है, क्योंकि एक मोबाइल में लोगों की पहचान, जरुरत के समाम, पुरानी यादें, वर्तमान के क्रियाकलाप सब संजो रखे होते है और यदि वो फोन ही खो जाए या चोरी हो जाए तो लोग विचलित हो जाते है। देखा जाए तो आए दिन कई लोगों के फोन या तो खो जाते है ,या फिर चोरी हो जाती है। चोरी और खोया हुआ फोन का वापस मिलना भी बहुत मुश्किल है और पुलिस के लिए भी खोया हुए फोन को ढूढ़ना भूसे के ढेर में सूई ढूढ़ने जैसा काम होता है, पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने यह प्रमाण कर दिया है कि, पुलिस अगर चाहे तो भूसे के ढेर में सूई ढूंढ कर निकाल सकती है। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन करते हुए, 20 मोबाइल बरामद फोन को बरामद किया |
आज माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने बरामद किए गए 20 मोबाइल को उसके असली हकदार को वापस सौंप दिया | मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे, वही खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर लोगों ने पुलिस कर्मीयो को धन्यवाद कहा |
उत्तर बंगाल
लाइफस्टाइल
सिलीगुड़ी
माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने वापस लौटाई लोगों की खुशी !
- by Gayatri Yadav
- February 20, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2236 Views
- 11 months ago
Share This Post:
Related Post
उत्तर बंगाल, लाइफस्टाइल, सिलीगुड़ी
सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से संपन्न हुआ वार्ड उत्सव
January 24, 2025
उत्तर बंगाल, कूचबिहार, जुर्म, सिलीगुड़ी
पकड़ा गया बांग्लादेश का नागरिक !बांग्लादेशी घुसपैठियों ने बढ़ाई
January 24, 2025