December 21, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म सिलीगुड़ी

माटीगाड़ा का बहुचर्चित स्कूली बालिका हत्याकांड: मोहम्मद अब्बास क्यों मायूस है?

माटीगाड़ा के बहुचर्चित स्कूली बालिका हत्याकांड की सुनवाई सिलीगुड़ी कोर्ट में चल रही है. गवाहों के बयान लेने की प्रक्रिया के क्रम में इस मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी अदालत के निर्देश पर एक-एक करके कोर्ट में गवाहों को पेश कर रहे हैं.

बचाव पक्ष के वकील गवाहों के बयान के आधार पर कोर्ट में बहस करते हैं. बहस में सरकारी वकील भी भाग लेते हैं. हत्या के आरोपी मोहम्मद अब्बास को दोषी साबित करने के लिए सरकारी वकील की तरफ से अब तक अदालत के समक्ष कई गवाहों को पेश किया जा चुका है. बचाव पक्ष के वकील सरकारी गवाहों के बयान पर बहस करते हैं तथा उनके बयान को गलत साबित करने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपनाते हैं.

जज दोनों पक्ष के वकीलों की जिरह सुनते हैं और अपने रिकॉर्ड में कुछ नोट करते जाते हैं. अदालत में इससे पहले साक्ष्य पेश किये जा चुके हैं. अब गवाह पेश किये जा रहे हैं. आज गैलेक्सी मोड़ के ट्रेफिक गार्ड का बयान दर्ज किया गया. कल इस मामले के जांच अधिकारी की भी गवाही होगी.

सरकारी वकील ने बताया कि कोर्ट ने बचाव पक्ष के 6 गवाहों को फिर से अदालत में तलब किया है. उनकी फिर से गवाही होगी. जिस पर कोर्ट में वकील बहस करेंगे. तत्पश्चात गवाही की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सरकारी वकील ने बताया कि इस मामले की सुनवाई तेजी से चल रही है और जल्द ही सुनवाई पूरी हो जाएगी.

संक्षिप्त जिरह के बाद जज सबूत और गवाहों के आधार पर अपराध को निर्धारित करेंगे. इसके उपरांत हत्या के आरोपी मोहम्मद अब्बास को अपराधी घोषित किया जाएगा. फिर जज का फैसला सामने आएगा. हत्या के आरोपी मोहम्मद अब्बास को अब समझ में आ गया है कि उसका बचना शायद मुश्किल है. इसलिए आज वह निराश नजर आ रहा था. वह काफी मायूस था.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *