सिलिगुड़ी: आरजी कर मेडिकल कॉलेज महिला हत्याकांड मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और मुख्यमंत्री के इस्तीफा की मांग करते हुए भाजपा ने सिलीगुड़ी में प्रदर्शन करते हुए एक विरोध रैली निकाली, यह रैली बाघाजतिन पार्क से शुरू हुई और विधान रोड के मध्य सिलीगुड़ी महकमा परिषद में प्रवेश करने के दौरान ही पुलिस ने रैली के सामने बैरिकेड लगा दी | इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प भी शुरू हो गई | पुलिस बैरिकेड को तोड़कर भाजपा कार्यकर्ता आगे बढ़े और माहौल काफी उत्तेजित हो गया था | इस घटना को लेकर शहर के मेयर गौतम देब ने कहा कि, आरजी कर मेडिकल मामले में दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, न्याय होना चाहिए, लेकिन जिस तरह से इसको लेकर राजनीतिक की जा रही है यह सही नहीं है | इस दौरान मेयर गौतम देब के साथ डिप्टी में रंजन सरकार, सिलिगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष भी उपस्थिति थे | साथ ही मेयर ने यह भी कहा कि, तोड़फोड़ कर प्रशासनिक भवन को नुकसान पहुंचना भी निंदनीय है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)