सिलीगुड़ी: शहर के मेयर गौतम देब टॉक टू मेयर कार्यक्रम के माध्यम से शहर वासियों की परेशानी सुनते हैं और उन परेशानियों को सुनकर उसे हल करने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन इन दिनों देखा जाए तो टॉक टू मेयर कार्यक्रम में बच्चें फोन कर मेयर को परेशानियां बता रहे हैं | कुछ हफ्ते पहले ही टॉक टू मेयर में एक छात्रा ने फोन किया था और उसने शिकायत की थी कि, स्कूल में जो पंख लगा है, वह ठीक से काम नहीं करता है और मेयर ने छात्रा की उस परेशानी को दूर कर दिया | अब वही सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 2 से ऋषि विश्वास नामक एक छात्र ने मेयर को फोन किया और बताया कि, वहां की सड़के काफी जर्जर हालत में है जिससे उन्हें रोज स्कूल जाने में दिक्कत होती है, मेयर ने बच्चें की परेशानी सुनकर उसे गंभीरता से लिया और कहा कि, इस समस्या का समाधान जल्द किया जाए | मेयर बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय है और वे बच्चों के प्रति स्नेह भी रखते हैं | अक्सर वे बच्चों को चॉकलेट उपहार देते नजर आते हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)