सिलीगुड़ी: मिट-डे मील के भोजन की जांच के लिए केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सिलीगुड़ी पहुंचे । मंगलवार को दिल्ली से 12 लोगों का प्रतिनिधिमंडल हवाई मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा। बताया जाता है कि यह प्रतिनिधिमंडल राज्य के विभिन्न हिस्सों से मिट-डे मील भोजन को लेकर मिली शिकायतों के आधार पर जांच करने आए हैं | जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री पोषण परियोजना के तहत संयुक्त समीक्षा मिशन के नाम से प्रतिनिधिमंडल भेजा गया था | प्रोफेसर अनुराधा दत्ता, खाद्य एवं पोषण विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान महाविद्यालय, प्रोफेसर जी.बी. पंत, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उत्तराखंड के नेतृत्व में टीम को भेजा गया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को दो समूहों में विभाजित किया गया। एक जत्था दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी प्रखंड के बागडोगरा और दूसरा जत्था जलपाईगुड़ी जिले के लिए रवाना हुआ | प्रतिनिधिमंडल की एक टीम ने बागडोगरा के हाई स्कूल का दौरा किया।
लाइफस्टाइल
केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मिट-डे मील की जांच करने पहुंचे सिलीगुड़ी !
- by Gayatri Yadav
- February 1, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 449 Views
- 2 years ago