सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस ने अवैध रूप से महानंदा नदी से हो रही बालू तस्करी के मामले में चार वाहनों को जब्त किया, साथ ही चार वाहन चालकों को भी गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कल दे रात प्रधान नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर गुलमा महानंदा नदी से बालू और पत्थरों की तस्करी कर रहे वाहनों को बरामद किया और इस मामले में वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया | वाहन चालकों के नाम हीरालाल साहनी, सुनील उरांव, बिपुल उरांव और अनवर बताए गए हैं सभी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)