मिरिक: आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रविवार की देर रात मिरिक क्षेत्र के थर्बू चाय बागान इलाके में छापा मारकर 155 कार्टन अवैध सिक्किम शराब बरामद की है | गुप्त सूचना के आधार पर मिरिक के थर्बू चाय बागान क्षेत्र में सिलीगुड़ी आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रविवार की रात एक छोटे से चार पहिया वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ली और यह अवैध शराब बरामद किया | इस कार्रवाई में बरामद अवैध शराब का बाजार भाव 5 लाख 25 हजार रुपये बताए गए है |
जुर्म
मिरिक: छापेमारी के दौरान अवैध शराब बरामद !
- by Gayatri Yadav
- January 30, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 632 Views
- 2 years ago
