अब तो हाल ऐसा है. जरा सी बयार बही नहीं कि रोड के पेड़ उखड़ जाते हैं. गर्मियों में पेड़ों के नजदीक से गुजरना किसी को भी अच्छा लगता है. जब गर्मी तेज और धूप तीखी हो तो कुछ समय के लिए चाहे वाहन चालक हो या पैदल सवार या राहगीर,पेड़ के नजदीक रुक कर ठंडी ठंडी हवाओं की अनुभूति करते हैं. लेकिन अब इन पेड़ो के नजदीक जाने से डर लगता है.यह कहना है सिलीगुड़ी के सेवक रोड के स्थानीय लोगों का, जिन्होंने लगभग 10 दिनों में ही सेवक रोड पर पेड़ गिरने के दो-दो हादसों को देखा है.
सिलीगुड़ी में मंगलवार को बगैर तेज आंधी पानी के मित्तल बस स्टैंड के नजदीक सेवक रोड पर रोड के किनारे खड़ा एक बड़ा पेड़ धराशाई हो गया था, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया से लेकर अखबारों में यह घटनाक्रम सुर्खियों में है. इसमें एक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि एक महिला जख्मी हो गई थी. इससे पहले भी इसी क्षेत्र में एक बड़ा पेड़ धराशाई हुआ था. लेकिन तब उस समय तेज तूफान और आंधी थी. लेकिन मंगलवार को घटी घटना के वक्त ना तो आंधी चल रही थी और ना ही तेज हवाओं का शोर उठा था. लेकिन फिर भी पेड़ धराशाई हो गया.
लोग चकित हैं. सीसीटीवी फुटेज में पेड़ धराशाई होने का मंजर देखकर रोंगटे खड़े हो जाता है. सोशल मीडिया में इसे खूब देखा जा रहा है. आखिर क्या कारण है कि जरा सी आंधी और तूफान को पेड़ झेल नहीं पा रहे है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा सेवक रोड समेत सिलीगुड़ी के सभी प्रमुख रोडों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. फुटपाथ व पार्किंग निर्माण का काम चल रहा है. उसके लिए मशीनों से जमीन की खुदाई की जा रही है. मशीनों से खुदाई के क्रम में पेड़ के पास की जड़ों से जकड़ी हुई मिट्टी ढीली पड़ जाती है. इस तरह से पेड़ कमजोर पड़ जाते हैं. इस स्थिति में जरा सी तेज हवा में ही पेड़ो का धराशाई होना स्वाभाविक है.
जानकारों का भी यही कहना है. जानकार मानते हैं कि सड़क निर्माण विभाग और पीडब्ल्यूडी के द्वारा जिस तरह से रोड के किनारे खड़े पेड़ों के पास की मिट्टी मशीनों से खोदी जा रही है, उसके बाद पेड़ की जड़ कमजोर हो जाती है. धड़ भारी होने के कारण कमजोर जड़ उसे संभाल नहीं पाती. इस तरह उनके कभी भी गिर जाने के आसार बढ़ जाते हैं. केवल सेवक रोड की ही बात करें तो सेवक रोड पर पायल सिनेमा हॉल से लेकर चेक पोस्ट तक सड़क के दोनों साइड में पेड़ ही पेड़ नजर आते हैं. अब यहां पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग निर्माण के लिए खुदाई की जा रही है.
सिलीगुड़ी का मौसम एक बार फिर बदला है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में यहां तूफान और बारिश का पूर्वानुमान जताया है. ऐसी में सिलीगुड़ी वासियों को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्हें भी सावधान रहने की जरूरत है, जो पेड़ों के आसपास दुकान चलाते हैं. सेवक रोड पर पायल सिनेमा से लेकर विशाल सिनेमा तक सड़क के किनारे खड़े पेड़ों के नजदीक कहीं गैरेज है तो कहीं छोटे-छोटे दुकानदार पेड़ों के नीचे खुले आसमान में दुकानदारी करते हैं.जैसे आइसीआइसीआइ बैंक के नजदीक यह नजारा देख सकते हैं. उन्हें सावधान हो जाना चाहिए. पेड़ की जड़ कमजोर हो गई है.
सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन को भी पेड़ के नजदीक रहने और कारोबार करने वाले लोगों को आगाह करना चाहिए. दुर्घटनाएं कह कर नहीं आती. सिलीगुड़ी का मौसम कब किस करवट ले ले, कहां नहीं जा सकता. इसलिए सतर्कता जरूरी है. सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन को फौरन इस पर ध्यान देना चाहिए. जब तक फुटपाथ का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक दुकानदारों और आम लोगों को भी पेड़ो से दूर रहने की जरूरत है. प्रशासन को इस संदर्भ में एक सतर्कता मूलक संदेश जारी करना चाहिए. पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का प्रदर्शन करने के लिए तत्पर रहना चाहिए.
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)