सिलीगुड़ी: 7 महीने पहले एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी और इस मामले में शिकायत दर्ज की गई थी, मोटरसाइकिल शुभ्रज्योति अधिकारी की बताई गई है | जानकारी अनुसार बीते साल 2024 के अगस्त महीने को शिव मंदिर इलाके में शुभ्रज्योति बाइक को सड़क किनारे रखकर बाजार कर रहे थे, तभी उनकी बाइक गायब हो गई | वहीं इस मामले को लेकर बाइक के मालिक शुभ्रज्योति अधिकारी ने माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई | मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी, आख़िरकार सात महीने बाद पुलिस को इस मोटरसाइकिल चोरी के मामले में सफलता मिल गई | पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दिवाकर सिंह उर्फ शिवा नामक युवक को सलकाभिटा इलाके से गिरफ्तार किया | वहीं आज आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)