सिलीगुड़ी: आज उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय परिसर का माहौल कुछ अलग ही रंग में देखने को मिला, यहां छात्रों ने आज विभिन्न व्यंजनों के अलावा और हाथों से बनाए गए सामानों का स्टाल लगाया था, लगभग 80 स्टाल लगाए गए थे, जो देखने में काफी आकर्षित लग रहे थे | बता दे कि, यह पहली बार है जब उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय ने एनबीयू कार्निवल का आयोजन किया | छात्रों व सिलीगुड़ी के आसपास के क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल और भूटान से भी यहां स्टाल लगाए गए थे | कार्निवल के आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय परिसर को सजाया गया था, इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया गया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)