सिलीगुड़ी: एक बार फिर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल आरोपों के घेरे में है | बता दे कि, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से एक नवजात शिशु का शव लापता होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है | जानकारी अनुसार बीते रात लगभग 10 बजे ग्वाला पट्टी की एक महिला ने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में एक मृत शिशु को जन्म दिया था, लेकिन बार बार मांग करने पर भी अस्पताल शिशु के शव को उसके परिवार वालों को लौटा नहीं पा रहा था, जिसके कारण अचानक सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में तनाव का माहौल बन गया | जैसे जैसे मामला गंभीर होता गया, सारे परिवार वाले और रिश्तेदार इकट्ठा हो गए, उन्होंने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि, मृत बच्चा कैसे गायब हो सकता है ? देखा जाए तो इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं घटित हुई है, जो सिलीगुड़ी जिला अस्पताल की लापरवाही को दर्शाता है | सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी | वहीं इस घटना को लेकर अस्पताल की ओर से कहा गया है कि, घटना की जांच की जा रही है और इस घटना के दौरान जो भी ड्यूटी पर मौजूद थे, सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी | वही इस घटना से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल परिसर में उत्तेजना का माहौल बन गया था |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)