सिलीगुड़ी: 7 जुलाई को लेकर तैयारियां हो चुकी है, आप सोच रहे होंगे की 7 जुलाई को क्या है | बता दे कि, 7 जुलाई को सिलीगुड़ी में रथ यात्रा निकाली जाएगी और रथ में सवार होकर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के साथ अपने मौसी के घर के लिए रवाना होंगे | जिसको लेकर इस्कॉन मंदिर में तैयारियां शुरू हो चुकी है |
सिलीगुड़ी: फांसीदेवा थाने की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, अनिल गोप नामक एक युवक को गिरफ्तार किया , साथ ही चेक बुक, बैंक पासबुक के साथ सैकड़ों एटीएम कार्ड और कई दस्तावेज बरामद किए गए | पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि, हजारों करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया और आरोपी अब भी फरार हैं | फांसीदेवा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के फांसीदेवा मोड़ संलग्न इलाके में सड़क हादसा | जानकारी अनुसार फांसीदेवा मोड़ संलग्न इलाके में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसे इलाके में हड़कंप मच गया | सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की |
जलपाईगुड़ी: धुपगुड़ी झाड़ालता के दो नंबर ग्राम पंचायत के महामाया संलग्न इलाके में एक देवर ने भाभी पर चाकू से वार कर दिया | इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई | घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी | घायल महिला को धुपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला की हालत बिगड़ने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने महिला को जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया |
मालबाजार: शुक्रवार सुबह चाल्सा-मेटेली राज्य मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना घटित हुआ, जिसने फिर से कई सारे सवाल खड़े कर दिए | बता दे कि, इस सड़क से होकर एक पिकअप वैन में लगभग 30 से 40 श्रमिक सवार होकर चाय बागान जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना चाल्सा पीडब्लू डि संलग्न इलाके में घटित हुआ | जानकारी मिली है कि, श्रमिकों से भरा यह पिक अप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिसमें लगभग पांच श्रमिक घायल हो गए |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)