सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस ने घर में चल रहे अवैध शराब के व्यापार का पर्दाफाश किया | जानकारी अनुसार प्रधान नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि, एक नंबर वार्ड कुलीपाड़ा के एक घर में काफी दिनों से अवैध शराब का व्यापार चल रहा है | पुलिस ने सूचना मिलते ही उस घर में जाकर छापेमारी की और लाखों के अवैध शराब को जब्त किया | पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है |
सिलीगुड़ी: प्रधान नगर थाने की पुलिस ने दार्जिलिंग मोड़ क्षेत्र से डकैत के संदेह में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार प्रधान नगर थाने की सदा पोशाक पुलिस ने रविवार रात गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर दार्जिलिंग मोड़ इलाके में छापेमारी की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया | आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के कैब ड्राइवरों की शिकायत है , उन्हें सिक्किम में कैब को रोकने की अनुमति नहीं दी जाती है और स्थानीय प्रशासन के मदद से वहां कैब ड्राइवर उन्हें काफी परेशान करते हैं | इस मामले को लेकर मामला काफी गरमा गया | आज सिलीगुड़ी कैब एसोसिएशन ने पर्यटक विभाग को ज्ञापन सौंपा |
सिलीगुड़ी: आशीघर चौकी की पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया | इस महीने की 12 तारीख को इस मामले को लेकर आशीघर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी | जानकारी अनुसार आशीघर चौकी संलग्न इलाके में जब नाबालिग लड़की घर में अकेली थी, तब पड़ोस में रहने वाले 59 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने इसका फायदा उठाते हुए 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम ने एक बार फिर अवैध निर्माण तोड़ा, सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 34 के सूर्यसेन कॉलोनी बी ब्लॉक में अवैध रूप से निर्मित एक घर के कुछ हिस्सों को सोमवार को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान इलाके में पुलिस तैनात थी |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)