January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जुर्म लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

NEWS UPDATES KHABAR SAMAY

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की 111 जयंती मनाई गई | ज्योति बसु भारत के सबसे लंबे समय तक और विपक्ष के रूप में कार्य करने वाले मुख्यमंत्री थे | आज इस अवसर पर अशोक भट्टाचार्य ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहां कि, वे 24 वर्ष तक मुख्यमंत्री के पद पर थे, उन्होंने अपने कार्यकाल में बंगाल को काफी विकसित किया | राजनीति में उन्होंने एक अलग छाप छोड़ी है, आज भी युवाओं में वे काफी लोकप्रिय है |

सिलीगुड़ी: चंपासरी संलग्न अंचल क्षेत्र के एक घर में चोरों ने खिड़की के ग्रिल को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया | जानकारी अनुसार इस घटना को लेकर घर के मालिक सपन ने बताया कि, वे शनिवार को किसी समारोह में शामिल होने गए थे और जब रविवार रात को वापस आए तो उन्होंने देखा, घर की खिड़की खुली हुई थी और घर में सामान बिखरा हुआ था | घर की अलमारियां टूटी हुई थी और नगद जेवर भी गायब थे | साथ ही गहने टेडी बेयर के अंदर छुपा कर रखा था चोरों ने वह भी चुरा लिया, इस घटना में चोरों ने गुल्लक तक को नहीं छोड़ा | पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही है |

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज चौकी की पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उसके असली मालिकों को सौंपा | अपने खोए हुए मोबाइल फोन को पाकर लोग भी काफी खुश हुए और उन्होंने पुलिस के इस कार्य की सराहना की और उन्हें धन्यवाद |

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के शांति नगर बाउबाजार इलाके में चोरी की घटना घटित हुई | जहां चोरों ने भरी दोपहरी को इस चोरी की घटना को अंजाम दिया | जानकारी अनुसार जब घर में कोई सदस्य उपस्थित नहीं था, तभी चोरों ने घर में रखे अलमारी तोड़कर सोने के गहने और नकद चुरा लिए | पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है | वही इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है |

सिलीगुड़ी: बीती रात कुछ बदमाश सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर परिषद और वार्ड नंबर 3 के पार्षद रामभजन महतो पर हमला करने पहुंचे और उस दौरान इलाके में हड़कंप मच गया | तीन युवक रामभजन महतो के घर के सामने गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देने लगे, दो युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन एक युवक को स्थानीय वासियों ने पकड़ लिया | पकड़े गए युवक को प्रधान नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया |

सिलीगुड़ी: सांप के डसने से एक गृहिणी की मृत्यु हो गई, यह घटना वार्ड नंबर 32 ज्योतिर्मय कॉलोनी निज पाड़ा इलाके में घटित हुई | इस मामले को लेकर स्थानीय वासी और परिवार वालों ने आरोप लगाया कि, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आपातकालीन विभाग में महिला को भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज में देरी होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई | इस घटना को लेकर क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है |

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के छात्रों और जूनियर डॉक्टरों ने भारतीय न्याय संहिता में उल्लिखित अनुच्छेद 106 के विरोध में आवाज उठाई। उनके मुताबिक भारतीय दंड संहिता के तहत डॉक्टरों की तुलना अपराधियों से की जा रही है और इस पर विचार किया जाना चाहिए | सोमवार को प्राचार्य कार्यालय के सामने विरोध इस प्रदर्शन में छात्रों के साथ डॉक्टर भी शामिल हुए।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *