September 7, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल जलपाईगुड़ी मौसम लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

NEWS UPDATES KHABAR SAMAY

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ रही है | एक ओर बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, तो नदियों का जलस्तर बढ़ने से विभिन्न स्थानों में बाढ़ की स्थिति बन गई है | वहीं अब इस परेशानियों के बीच सब्जियों का मूल्य आसमान छू रहा है | सिलीगुड़ी के लोग सब्जियों की बढ़ती कीमत को लेकर परेशान है उन्होंने प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की गुजारिश की है |

सिलीगुड़ी: फूलबाड़ी के दो नंबर ग्राम पंचायत के ममता पाड़ा इलाके में शोक का माहौल छा गया, क्योंकि इस क्षेत्र का एक युवक काम करने के दौरान छत से नीचे गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई | मृतक युवक का नाम 22 वर्षीय शहाजात अली बताया गया है | जानकारी अनुसार सोमवार को शहाजात अन्य मजदूरों के साथ काम के सिलसिले में सिलीगुड़ी आया हुआ था और काम करने की दौरान वह छत से गिर गया | उसे तुरंत सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई |

सिलीगुड़ी: भारत नेपाल सीमांत क्षेत्र नक्सलबाड़ी मेची नदी को पार कर कुछ लोग धान रोपने गए थे और इसी में माँ और बेटी भी शामिल थी, जब सभी धान रोपे कर मेची नदी पार कर रहे थे,उस दौरान माँ और बेटी नदी में बह गए, लेकिन किसी तरह माँ को बचा लिया गया और अभी तक बेटी की तलाश की जा रही है |

सिलीगुड़ी: तेज रफ्तार एम्बुलेंस की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना सिलीगुड़ी के शक्तिगर रोड नंबर 2 पर घटित हुई।
जानकारी अनुसार व्यक्ति साइकिल से सड़क पार हो रहे थे, तभी नौकाघाट से जलपाई मोड़ की ओर से आ रही एक एम्बुलेंस ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी | सूचना मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया |

जलपाईगुड़ी: उत्तर बंगाल में एक तो लगातार बारिश हो रही है तो दूसरी ओर डेंगू का खतरा भी बढ़ रहा है | बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति बन जाती है और जमे हुए पानी में डेंगू पनपते हैं, हर वर्ष ही लोगों डेंगू के प्रकोप से भयभीत रहते है | वही इस हो रही लगातार बारिश के कारण लोग घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, लेकिन इस विषम परिस्थिति में जलपाईगुड़ी में स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर सेवाएं दे रही हैं |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *