सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी कमिश्नरेट ने माटीगाड़ा पुलिस थाने में 50वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया | इस रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारियों ने भी रक्तदान किया | देखा जाए तो रक्तदान को महान दान माना जाता है | रक्तदान शिविर में सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर भी उपस्थित हुए थे |
सिलीगुड़ी: एनजेपी जीआरपी की टीम ने गुप्त सूत्र से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डाउन उत्तरबंग एक्सप्रेस ट्रेन में अभियान चलाकर पार्सल की बोरियों में की जा रही मादक पदार्थ को जब्त किया | कल शाम एनजेपी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर जैसे ही ट्रेन पहुंची जीआरपी की टीम ने ट्रेन की तलाशी, जिस दौरान 7 बोरी से ज्यादा खैनी की बोरियों में से 30 किलो मादक पदार्थ बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य लाखों रुपया के आसपास बताया गया है | एनजेपी जीआरपी ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है |
सिलीगुड़ी: भक्ति नगर थाने की पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि, सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर वार्ड के आर्मी ग्राउंड के पास कई बदमाश एकजुट होकर डकैती की योजना बना रहे थे | जानकारी मिलते ही भक्तिनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को आता देख कुछ युवक भागने में सफल रहे, लेकिन भक्ति नगर थाने की पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया | आरोपियों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: कंचनजंगा स्टेडियम का जिर्णोधार का कार्य किया जा रहा है और लगभग 65% काम पूरा हो चुका है | हालांकि मानसून के कारण बाहर का काम रुका हुआ है लेकिन फिर भी बाकी के काम तेजी से किए जा रहे हैं | आज सिलीगुड़ी नगर निगम में बैठक के दौरान मेयर गौतम देब, डिप्टी में रंजन सरकार और अन्य अधिकारियों ने कंचनजंगा स्टेडियम को लेकर एक लंबी चर्चा की |
सिलीगुड़ी: 15 अगस्त से सिलीगुड़ी इंडोर स्टेडियम के ठीक सामने शतरंज हब शुरू होने जा रहा है, इसको लेकर मेयर गौतम देब, डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने नगर निगम के विभिन्न अधिकारियों और शतरंज एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ चर्चा की | वहीं इस खबर के बाद शतरंज प्रेमी खुश है | दार्जिलिंग जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष बब्लू तालुकदार ने मेयर गौतम देब को धन्यवाद दिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)