January 18, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना जुर्म राजनीति लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

NEWS UPDATES KHABAR SAMAY

सिलीगुड़ी: पुलिस बिना नंबर के टोटो को पकड़ रही है | देखा जाए तो सिलीगुड़ी शहर में बिना नंबर के टोटो की तादाद काफी ज्यादा है और बिना नंबर के टोटो की धड़पकड़ करने से टोटो चालक काफी परेशान हो चुके हैं | आज सिलीगुड़ी फुलेश्वरी मोड़ पर टोटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया, उन्होंने शिकायत की उनका भी परिवार है यदि सड़कों पर टोटो नहीं निकालेंगे तो वे और उनके परिवार वाले क्या खाएंगे ,प्रशासन को टोटो के लिए एक गाइड लाइन निर्धारित करना होगा, जिससे बिना नंबर के टोटो चालक भी कमा कर खा सकें | टोटो चालकों के प्रदर्शन से क्षेत्र का माहौल काफी गरमा गया था |

सिलीगुड़ी: आज सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन ने जलपाई मोड़ से आगे नौकाघाट की ओर जाने वाले बर्दवान रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाओ के तहत अभियान चलाया, इसमें सड़क के किनारे बनाई गई छोटी-छोटी अवैध दुकानों को निगम के बुलडोजर ने तोड़ दिया, यह अभियान तीनबती मोड़ तक और आसपास के इलाके में चलाया गया | सिलीगुड़ी के कुछ अन्य इलाकों में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया, स्थानीय लोगों ने कई स्थानों पर विरोध भी किया है |

सिलीगुड़ी: सिलिगुड़ी पुलिस ने सात कीमती चोरी के साइकिल को किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार।

सिलीगुड़ी: आज सावन की तीसरी सोमवारी है, जिसको लेकर भक्तों में उत्साह बना हुआ है | सुबह से ही भक्त विभिन्न शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव को जल अर्पण कर रहे हैं | आज सोमवार होने के कारण सुबह से ही भक्त लगातार जंगली बाबा मंदिर में पहुंच रहे थे, इस दौरान अचानक हाथी ने हमला कर दिया और इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया है | घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया |

कर्सियांग: बीते 27 जुलाई को शहीद दिवस पर लॉन्गव्यू शहीद वेदी से गोरामुमो अध्यक्ष मान घीसिंग ने काले झंडे लगाने के लिए एक बौद्धिक आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि, गोरखा खुश नहीं हैं और भारत सरकार को गोरखाओं को न्याय देना होगा के नारे लगाए | अब कर्सियांग, कालिम्पोंग और मिरिक में भी काले झंडे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *