सिलीगुड़ी: सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नर ने आज दुर्गा पूजा गाइड मैप का उद्घाटन किया | इस दौरान पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने शहर वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि, वे नियमों का पालन करें, साथ ही बताया कि, पूजा के दौरान सिलीगुड़ी शहर पूरी तरह पुलिस सुरक्षा के घेरे में रहेगा | वही बड़े-बड़े पूजा पंडालों में ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी और पूजा के दिनों में शहर में ट्रैफिक जाम ना हो, इसके मद्देनजर 4 बजे से ही बड़े-बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा |
सिलीगुड़ी: मंगलवार की रात चेक पोस्ट संलग्न इलाके में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई | पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम बिक्की राय और वह गुरुंगबस्ती इलाके का निवासी था | इस घटना के बाद गुरुंगबस्ती क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है | पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है |
सिलीगुड़ी: महालय की सुबह सड़क हादसे के कारण सुकना क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया | बता दे कि, एक वाहन जब इस इलाके से गुजर रहा था, तब अचानक टायर फटने के कारण वह अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया , इस हादसे में एक स्कूटी चालक बाल-बाल बचा | इस हादसे से स्कूटी चालक आक्रोशित हो गया और उसने बेरहमी से वाहन चालक की पिटाई कर दी, जिसमें वाहन चालक लहूलुहान हो गया | पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की |
सिलीगुड़ी: तस्करी से पहले लाखों के मादक पदार्थ के साथ एक महिला गिरफ्तार | देखा जाए तो स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को पूजा से पहले यह बड़ी सफलता मिली है | बता दे कि, गिरफ्तार महिला को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया | बरामद मादक पदार्थ लाखों के बताए गए है |
सिलीगुड़ी: आज महालय है और दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोरो पर है | दुर्गा पूजा से पहले सिलिगुड़ी पुलिस आयुक्त सी सुधाकर ने महालय के दिन विभिन्न पूजा पांडालों का दौरा किया | इस दिन वे दादाभाई माठ, , सुब्रत संघ, सेंट्रल कॉलोनी के अलावा विभिन्न पूजा पांडाल पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने विशेष कर पांडाल में इलेक्ट्रिक के इंतजाम, पूजा पंडाल में प्रवेश करने का और निकलने का द्वार, साथ ही अग्निशमन के इंतजाम पर विशेष ध्यान दिया |
दार्जिलिंग: दार्जिलिंग का चौक बाजार में रोज बजार हाट को लेकर रौनक बना रहता है, लेकिन आज इस चौक बाजार का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला, यहां हजारों की तादाद में चाय श्रमिक इकट्ठा होकर नारेबाजी के साथ 20% बोनस की मांग करने लगे | इस चौक बाजार में विशाल सभा का आयोजन भी किया गया | जिसके मंच से चाय श्रमिकों ने बोनस को लेकर आवाज बुलंद किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)