December 24, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल कूचबिहार घटना जुर्म लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

NEWS UPDATES, KHABAR SAMAY

सिलीगुड़ी: ग्राहकों के सामने अवैध शराब परोसने वाले आरोपी गिरफ्तार | स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने प्रधान नगर थाने के साथ मिलकर कल देर रात सालबाड़ी इलाके में विशेष अभियान चलाया और अवैध विदेशी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया |

सिलीगुड़ी: वार्ड नंबर 17 में वार्ड उत्सव | इस दौरान चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, मेयर गौतम देब , डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर काउंसिल, बोरो चेयरमैन और कई पार्षदों ने ध्वज फहराए, गुब्बारे उड़ाए और शांति का संदेश दिया |

सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग मोड़ और पाथरघाटा इलाके में तलाशी के दौरान वन विभाग ने एक आलू लदे पिकअप वैन और एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी बरामद की ।

सिलीगुड़ी: उत्साह एवं उमंग के साथ सिलीगुड़ी 43 नंबर वार्ड में आज से आलिंगन वार्ड उत्सव का शुभारंभ किया गया । यह वार्ड उत्सव आज यानी 5 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक चलेगा। वार्ड उत्सव में खेलकूद से लेकर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

सिलीगुड़ी: शुक्रवार को सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम में राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार ने सरस मेला का उद्घाटन किया | इस दौरान प्रदीप मजूमदार के अलावा मेयर गौतम देब , पंचायत विभाग के सचिव पी उलगानाथन, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष व अन्य उपस्थित हुए |

सिलीगुड़ी: चंपासरी इलाके में 7 ओवर लोड डंपर को रोक कर स्थानीय लोगों प्रदर्शन किया |

कूचबिहार: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार सुबह कूचबिहार के मदनमोहन मंदिर में पूजा की। इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता और नेता उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *