December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना जुर्म लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

NEWS UPDATES, KHABAR SAMAY

सिलीगुड़ी: मानसिक रूप से दिव्यांग लड़की से दुराचार करने के आरोप में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया | इससे पहले पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था |

सिलीगुड़ी: कुछ रुपए के लालच में आकर नवजात को बेचने वाला पिता गिरफ्तार | पुलिस ने छानबीन के दौरान बच्चे को बिहार से बरामद किया | वहीं इस मामले में बच्चे की मां ने इनकार करते हैं वह कहा कि, उन्होंने बच्चे को नहीं बेचा है , बल्कि आर्थिक तंगी के कारण अपने रिश्तेदार के वहां भेजा था |

सिलीगुड़ी: शुक्रवार देर रात सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत जटियाकाली इलाके के एक एटीएम काउंटर को कुछ युवक गैस कटर से काटने का प्रयास कर रहे थे, तभी गश्त लगाती पुलिस को देख कर मौके से सभी युवक फरार हो गए |

सिलीगुड़ी: भाजपा विधायक शंकर घोष ने विधायक फंड से कावाखाली नॉर्थ बंगाल हैंडिकैप्ड रिहैबिलिटेशन सोसाइटी के दिव्यांग छात्रों के लिए वाहन प्रदान किया |

सिलीगुड़ी: अमरेश सिंह पिछले 3 साल से भक्ति नगर थाना में थाना अध्यक्ष के रुप मे कार्य कर रहे है। वर्तमान मे उनका तबादला उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा पुलिस थाने में हुआ है | आज उनसे मिलने पार्षद मुन्ना प्रसाद पहुंचे, इस दौरान उन्होंने अमरेश सिंह के काम की काफी तारीफ की |

डुआर्स: शनिवार को डुआर्स के बानरहाट थाना अंतर्गत तेलीपाड़ा एशियन हाईवे पर सेना की ओर से हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | हथियारों की प्रदर्शनी देखने के लिए स्थानीय निवासी और बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी, इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्र भी इस प्रदर्शनी को देखने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *