सिलीगुड़ी: भारत से नेपाल में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में एक विदेशी फुटबॉलर को एसएसबी के जवानों ने पकड़ लिया, इसके अलावा इस विदेशी फुटबॉलर को अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराने के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी की सड़कों पर फिर आशा कर्मियों का विरोध प्रदर्शन | सिलीगुड़ी हाशमी चौक पर आशा कर्मियों ने सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन में भारी मात्रा में आशा कर्मी उपस्थित हुए | इस प्रदर्शन के दौरान आशा कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 2024 के बजट में केंद्र और राज्य द्वारा आशा कर्मियों के बारे में विचार नहीं किया गया |
सिलीगुड़ी: मजदूरों और किसानों के हितों को लेकर 13 ट्रेड यूनियनों के सदस्य सिलीगुड़ी की सड़कों पर उतरे आए | यूनियन के सदस्यों ने एयरव्यू मोड़ संलग्न इलाके से विभिन्न मांगों को लेकर विरोध रैली निकाली | इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प होने से माहौल उत्तेजित हो गया |
सिलीगुड़ी: शहर के मेयर और रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष गौतम देब ने आज मेडिकल के अस्पताल अधिकारियों के साथ बैठक की, इस बैठक में उन्होंने कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर चर्चा की, उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, अस्पताल के कर्मचारियों काम करने का निर्देश दिया जाए, ताकि मरीजों को यहां उचित सुविधा प्राप्त हो सके |
सिलीगुड़ी: बंगाल सफारी में त्रिपुरा से आए शेर और शेरनी के नाम पर आपत्ति जताते हुए, आज सिलीगुड़ी के हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया |
दार्जिलिंग: गोरखाओं के प्रति केंद्र सरकार की उपेक्षा के खिलाफ बीजीपीएम के विरोध का यह दूसरा दिन है और समय के साथ यह विरोध प्रदर्शन विकराल रूप धारण कर रहा है | आज प्रदर्शन के दूसरे दिन गोपाल लामा ने संवाददाता के समक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, केंद्र सरकार गोरखा समुदाय को अनदेखा कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)