April 27, 2024
Sevoke Road, Siliguri
लाइफस्टाइल

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें !

मालीगांव: पूर्वोत्तर सीमा रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए कामाख्या और आनंद विहार के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। स्पेशल ट्रेन संख्या 02525 (कामाख्या – आनंद विहार) और ट्रेन संख्या 02526 (आनंद विहार – कामाख्या) जुलाई, 2024 तक 24 ट्रिपों के लिए चलेगी।

ट्रेन संख्या 02525 (कामाख्या – आनंद विहार) 16 फरवरी से 26 जुलाई, 2024 तक प्रति शुक्रवार को कामाख्या जंक्शन से 22:45 बजे रवाना होगी और प्रति रविवार को आनंद विहार टर्मिनल 08:40 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 02526 (आनंद विहार – कामाख्या) 18 फरवरी से 28 जुलाई, 2024 तक प्रति रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से 17:20 बजे रवाना होगी और प्रति मंगलवार को कामाख्या जंक्शन 03:40 बजे पहुंचेगी।

दोनों ट्रेनें वाया गोवालपारा टाउन, गौरीपुर, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, खगड़िया, बरौनी, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, अलीगढ़ जंक्शन होकर और विपरित दिशा में अपने-अपने गंतव्यों को चलेंगी। यह ट्रेन 01 प्रथम श्रेणी एसी कोच, 02 एसी-टू टीयर, 05 एसी-थ्री टीयर, 05 एसी-थ्री टीयर इकोनॉमी, 4 शयनयान श्रेणी और 02 साधारण सीटिंग कोच सहित एक पेंट्री कार के संयोजन के साथ चलेगी।

इन स्पेशल ट्रेन की सेवाओं से उक्त मार्ग के अन्य ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को लाभ होगा। इन ट्रेनों के ठहराव तथा समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा पू. सी. रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों और विभिन्न समाचारपत्रों में भी प्रकाशित की गई है। यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों पर ध्यान देने का अनुरोध किया जाता है।

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status