सिलीगुड़ी: मेयर गौतम देब ने सिलीगुड़ी में नए किरणचंद्र भवन के बहुमंजिला इमारत निर्माण की आधारशिला रखी। इस बहुमंजिला इमारत का निर्माण 42 हजार वर्गफीट पर और कुल 7 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा |
सिलीगुड़ी: असम से उत्तर प्रदेश जाने से पहले न्यू जलपाईगुड़ी थाने क्षेत्र से करीब 20 लाख रुपये की दाल चोरी हो गई | न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूत्रों की मदद से उस दाल को हावड़ा से बरामद कर लिया |
सिलीगुड़ी: आखिरकार करीब चार महीने बंद रहने के बाद तिरहाना चाय बागान को खोला गया | बता दे कि, मालिक द्वारा बकाया भुगतान नहीं करने के कारण बागडोगरा का तिरहाना चाय बागान लगभग 108 दिनों के लिए बंद कर दिया गया था।
सिलीगुड़ी: श्रमिकों की सुविधा के लिए सिलीगुड़ी महकमा परिषद चाय बागान में एक नए कम्युनिटी भवन का निर्माण किया जाएगा, इसके अलावा जगह-जगह सोलर लाइटें लगाई जाएगी। मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष ने यह जानकारी दी |
सिलीगुड़ी: आशा कर्मियों ने बकाया वेतन, वेतन वृद्धि समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। आशा कर्मी यूनियन लगातार मांग पत्र लेकर सिलीगुड़ी शहर में विरोध प्रदर्शन कर रही है, इस दिन संगठन के सदस्यों ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया |
दार्जिलिंग: सेवक रंगपो रेल परियोजना एक और कदम आगे बढ़ा , बता दे कि, सेवक रंगपो रेल परियोजना के तहत एक नंबर टनल की खुदाई सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। मालूम हो कि, टनल को आधिकारिक तौर पर मंगलवार दोपहर को ब्रेक किया गया ।
दार्जिलिंग: दार्जिलिंग के एवन ग्रुप टी एस्टेट अंतर्गत मलोट पुलबाजार इलाके के एक घर में भीषण आगलगी से मचा हड़कंप | इस आगलगी में में दो घर जल कर खाक हो गए |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)