January 23, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना जुर्म राजनीति लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

NEWS UPDATES, KHABAR SAMAY

सिलीगुड़ी: आखिरकार मादक पदार्थ तस्करों को मिल ही गई 10 साल की सजा | बता दे कि, आज सिलीगुड़ी सबडिवीजन कोर्ट ने 2020, 28 सितंबर के मामले में फैसला सुनते हुए, तीन अपराधियों को 10 साल की सजा के साथ तीनों पर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया है |

सिलीगुड़ी: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को सिलीगुड़ी के कावाखाली मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, इससे पहले दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने मंगलवार को क्षेत्र का दौरा किया |

सिलीगुड़ी: लोकसभा चुनाव से पहले जय हिंद बहिनी की ब्लॉक कमेटी का गठन किया गया | दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस समतल की अध्यक्ष पापिया घोष ने एक संवाद दाता सम्मेलन के माध्यम से समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा की |

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में अस्थाई कर्मचारी वेतन वृद्धि को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं | आज आक्रोशित अस्थाई कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और राज्यपाल सीवी आनंद बोस और उप-कुलपतिका पुतला फूंका, साथ ही जोरदार प्रदर्शन किया |

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद की पहल से बनी नई सड़क के निम्न गुणवत्तापूर्ण कार्य से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए, बता दे कि, खोड़ीबाड़ी के पानीशाली ग्राम पंचायत अंतर्गत जायगीर जोत इलाके में स्थानीय लोगों ने कल सड़क का काम रोक दिया था, वहीं सिलीगुड़ी महकमा परिषद की इंजीनियर टीम ने आज इस क्षेत्र का दौरा किया |

सिलीगुड़ी: 10 मार्च को होने वाले बगराडे जंगरजन सभा का समर्थन करते हुए, आज दार्जिलिंग जिला आईएनटीटीयूसी नक्सलबाड़ी ब्लॉक 1, अपर बागडोगरा ने त्रिहाना चाय बागान क्षेत्र में एक बैठक का आयोजन किया | इस बैठक में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए और विभिन्न विषयों पर चर्चा भी किया गया | बैठक के बाद एक रैली का आयोजन किया गया |

सिलीगुड़ी: पुलिस ने चोरी के मामले में छानबीन के दौरान कावाखाली इलाके से दो युवकों को गिरफ्तार किया | आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *