सिलीगुड़ी: उत्तरकन्या में मुख्यमंत्री एक सभा में शामिल हुई, इस दौरान उन्होंने सीएए के मुद्दे को लेकर केंद्र पर कड़े शब्दों से हमला किया, साथ ही उन्होंने सीएए को जातिगत भेदभाव करार दिया |
सिलीगुड़ी: ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई | यह घटना बागडोगरा के सिंगीझोड़ा चाय बागान संलग्न इलाके में घटित हुई | मृतक का नाम 35 वर्षीय सुनील ओनराव और वह सिंगीझोड़ा चाय बागान क्षेत्र का निवासी था |
सिलीगुड़ी: भूसी की बोरियों की आड़ में कंटेनर के अंदर गायों की तस्करी की जा रही है। नक्सलबाड़ी पुलिस ने एक कंटेनर से 59 गाय को बरामद किया, साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में कंसल्टेंसी की आड़ में कार नंबर प्लेट का कारोबार चल रहा था, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत भक्तिनगर थाने की पुलिस ने बड़ी संख्या में वाहनों के नंबर प्लेट बरामद किए और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया |
सिलीगुड़ी: लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल लामा के समर्थन में बुधवार को नक्सलबाड़ी के स्टेशन पाड़ा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने दीवार लेखन के माध्यम से चुनाव प्रचार शुरू किया |
सिलीगुड़ी: कोलकाता से लौटने के बाद अस्वस्थ हुए जीटीए के उपाध्यक्ष राजेश चौहान | सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए राजेश चौहान से मिलने पहुंचे अनित थापा |
दार्जिलिंग: विवादों में फंसे गोपाल लामा | हाम्रो पार्टी के अध्यक्ष अजय एडवाडर्स ने गोपाल लामा पर रोष जताते हुए कहा कि, जो गोरखाओं के मुद्दे को हराने की सोच रखता है, हम भी उसे हारने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)