December 8, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल राजनीति लाइफस्टाइल सिलीगुड़ी

NEWS UPDATES, KHABAR SAMAY

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में सुखी झाड़ियां में आग लगने से मचा हड़कंप, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया |

सिलीगुड़ी: भाजपा विधायक शंकर घोष की माँ का स्वर्गवास हो गया, उनको सांतवना देने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पहुंचे | बता दे कि, कुछ दिनों पहले ही शंकर घोष की मां का देहांत हो गया था, इस दौरान उन्हें संतावना देने भाजपा कार्यकर्ता व समर्थन के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी पहुंच रहे हैं | आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार शंकर घोष के घर पहुंचे और संतावना दिया |

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब हमेशा ही अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं | जनता की सेवा और विकास कार्य में निरंतर प्रगतिशील रहने वाले मेयर गौतम देब ईश्वर पर भी आस्था रखते हैं | मेयर आज सिलीगुड़ी के आनंदमयी कालीबाड़ी और राधा गोविंदा मंदिर पहुंचे, वहां उन्होंने श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की |

सिलीगुड़ी: मंगलवार सुबह फूलबाड़ी के पुटीमारी इलाके जोरापानी नदी के किनारे एक व्यक्ति को लावारिस स्कूटी नदी में मिला | इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग नदी किनारे पहुंचे और स्कूटी को नदी के पानी से बाहर निकाला | घटना की जानकारी मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी को अपने साथ थाने ले गई |

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देब ने भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा में हो रही देरी को लेकर व्यंगात्मक कटाक्ष किए | मंगलवार को जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम फूलबाड़ी इलाके के पुटीमारी में तृणमूल के अधिकारयात्रा कार्यक्रम में शामिल होने मेयर गौतम देब पहुंचे थे |

सिलीगुड़ी: एनडीपीएस एक्ट के तहत दो आरोपियों को आज सिलीगुड़ी कोर्ट ने सजा सुनाई | यह 2017 का मामला है और आरोपियों के नाम बालका सिंह और सहिदुल आलम बताया गया है | लंबे अंतराल तक चले इस मामले में 16 गवाहों के बयान के बाद आरोपियों को 11 साल कारावास की सजा और डेढ़ लाख रुपया का जुर्माना लगाया गया है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *