सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस अंतर्गत प्रधान नगर थाने की पुलिस ने डकैती की योजना को विफल किया । पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छानबीन करते हुए चार आरोपियों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया |
सिलीगुड़ी: सीपीआईएम की एरिया कमेटी नंबर 3 बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर काफी चिंतित है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सिलीगुड़ी नंबर 3 एरिया कमेटी ने बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन किया | इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिजली यूनिट रेट में बदलाव सहित विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया |
सिलीगुड़ी: मेयर के तमाम कोशिशों के बावजूद सिलीगुड़ी शहर के ट्रैफिक को नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो रहा है | ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बार-बार चर्चाएं की जा रही हैं, लेकिन फिर भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है | बुधवार को भी सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने नगर निगम में एक बैठक कि, इस बैठक में तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड के अधिकारी, इसके अलावा ट्रैफिक से जुड़े और भी अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर एक बैठक की |
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के गोवालटोली मोड़ संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक पिकअप वैन पलट गया , इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। मालूम हो कि, यात्रियों से भरा पिकअप वैन फांसीदेवा हेलागाछ से ठाकुरगंज बिहार जा रहा था, तभी नेशनल हाईवे 31 गोवालटोली मोड़ संलग्न इलाके में पिकअप वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और पिकअप वैन में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
कार्सियांग: एक बांग्लादेशी पर्यटक को दार्जिलिंग जाने के क्रम में कार्सियांग क्षेत्र में ही दिल का दौरा पड़ा, जब उसे मंगलवार दोपहर कार्सियांग अस्पताल पहुंचाया गया तो ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत पर्यटक का नाम 65 वर्षीय एसके अजीजुल हक बताया गया है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)