सिलीगुड़ी: डीआरआई ने सोना तस्करी मामले में मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार आरोपी का नाम 46 वर्षीय सुमन कर्मकार है और वह दिनहाटा का निवासी बताया गया है | गिरफ्तार आरोपी को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: स्पेशल कॉन ग्रुप की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छानबीन करते हुए, जोटियाकाली संलग्न इलाके में एक सरकारी बैंक के पास दो कार्यालय में छापेमारी कर फर्जी आधार, कार्ड फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, फर्जी वोटर कार्ड और सिम के कार्यलय में चल रहे कॉल सेंटर का भी भंडाफोड़ किया | इस मामले में विभिन्न तरह के उपकरण को जब्त किया गया और एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया |
सिलीगुड़ी: पुलिस ने बीती रात पत्थरों से भरे एक 12 पहिया ट्रक को जब्त किया और जब ट्रक के चालक से पूछताछ की गई, तो ट्रक का चालक पत्थरों से जुड़े वैध दस्तावेज को दिखा नहीं पाया | पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया, ट्रक के चालक का नाम 33 वर्षीय बाबूलाल मुखिया बताया गया है | जानकारी मिली है कि, पत्थरों को तिरपाल से ढक कर बिहार तस्करी की जा रही थी | गिरफ्तार आरोपी को आज सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: शिकायत के आधार पर भक्ति नगर थाने की पुलिस ने एसआई लक्सांग भूटिया के नेतृत्व में छानबीन करते हुए लापता महिला को अलीपुरद्वार से ढूंढ निकाला | इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, आरोपी को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया |
सिलीगुड़ी: कल फांसीदेवा ब्लॉक के गोवालटोली मोड़ संलग्न राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 पर देखने को मिली, बता दे, कल इस राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया था और यह हादसा इतना भयानक था कि, जिसमें तीन लोगों की मृत्यु और 28 से ज्यादा लोग घायल हो गए | घायलों का इलाज
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जा रहा है और वहां तृणमूल की ओर से हेल्प डेस्क भी लगाया गया है |
सिलीगुड़ी: खोरीबाड़ी पानटंकी चौकी की पुलिस ने पानटंकी ओवर ब्रिज संलग्न इलाके में छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)